22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल में है नेटवर्क फुल, फिर भी कट जा रही कॉल? तो 1 मिनट में ऐसे करें फिक्स

How to Fix Call Drop Issues: अगर आपके फोन में भी नेटवर्क होने के बावजूद कॉल कट जाती है, तो फिर आज हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं. जिससे आप अपने इस परेशानी से चुटकी में पीछा छुड़ा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक सेटिंग को ऑफ करना है उसके बाद आप आराम से कॉल पर बात कर सकते हैं.

How to Fix Call Drop Issues: कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपके फोन में नेटवर्क पूरा है लेकिन कॉल पर बात करने के दौरान अचानक से कॉल कट जाती हो? अगर हां, तो ये सिर्फ नेटवर्क की समस्या नहीं बल्कि आपके फोन के कुछ सेटिंग्स के कारण भी हो सकती है. कभी-कभी हम अनजाने में अपने स्मार्टफोन में कोई ऐसी सेटिंग्स ऑन कर देते हैं या कोई ऐसा मोड ऑन कर देते हैं, जिससे कॉल की क्वालिटी खराब हो जाती है और कॉल अचानक से कट जाता है. इनके बारे में शायद आप को जानकारी नहीं होगी. लेकिन कोई बात नहीं आज हम आपको इसे ठीक करने के तरीके के बारे में बताएंगे. जिससे आपको दोबारा परेशानी न झेलना पड़े. तो फिर चलिए जानते हैं.

आधा भारत नहीं जानता iPhone खरीदने का सही समय, जान जाएगा तो कहेगा- अच्छा हुआ तब नहीं खरीदा

बैटरी सेवर मोड

अक्सर हम अपने फोन में बैटरी सेवर मोड ऑन कर छोड़ देते हैं ताकि लंबे समय तक फोन की बैटरी चल सके. अपको बता दें कि ऐसा करने से बैटरी तो लंबे समय तक चल जाएगी. लेकिन फोन का परफॉर्मेंस कम हो जाएगा. इस मोड को ऑन करते ही फोन के बैकग्राउंड में चल रही कई सर्विसेज बंद हो जाती है. जिसका असर कॉल क्वालिटी पर देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप भी अपने फोन में हमेशा बैटरी सेवर मोड ऑन रखते हैं, तो इसे तुरंत ऑफ कर दें. साथ ही इसे तभी ही ऑन करें जब बैटरी बचाने की जरूरत हो.

5G नेटवर्क

अचानक से कॉल के कटने की एक वजह आपका 5G नेटवर्क या Wi-Fi हो सकता है. अभी भी कई जगह ऐसे हैं जहां 5G नेटवर्क उतनी अच्छी नहीं है. ऐसे में 5G और 4G के बीच नेटवर्क बदलता रहता है. जिस कारण भी या तो अचानक से कॉल कट हो जाता है या फिर बात करते-करते आवाज चली जाती है. इसलिए अपने एरिया के नेटवर्क के हिसाब से अपने फोन में 5G या 4G नेटवर्क सेट कर लें. इसके अलावा कभी-कभी Wi-Fi Calling के कारण दिक्कत हो सकती है. Wi-Fi नेटवर्क अच्छा नहीं होने के कारण भी ये समस्या आ सकती है.

फोन के सॉफ्टवेयर को करें अपडेट

अपने स्मार्टफोन को हमेशा अपडेट करते रहे क्योंकि किसी बग के कारण भी कॉल कट जाता है या कई बार आवाज आनी बंद हो जाती है. ऐसे में अपने फोन को हमेशा अपडेट करते रहना जरूरी है. इसके लिए आप अपने फोन के Settings में जाकर System Update वाले ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में लेटेस्ट अपडेट आया है या नहीं. फोन को अपडेट करते रहने से काफी तरह की समस्या दूर हो जाएगी.

ऑफिस का लैपटॉप भीग गया बारिश में? तो भूलकर भी न करना ये काम, वरना देने पड़ेंगे जेब से पैसे

बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel