अगर आप 10,000 रुपये (Smartphones under 10000) से भी कम में नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो फिर आपके पास सुनहरा मौका है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) की SASA LELE सेल में POCO के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट. जी हां, आप इस सेल में POCO के दमदार प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ और जबरदस्त कैमरा फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को 9000 हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं. इसके अलावा सेल में बैंक ऑफर्स के साथ एक्सचेंज ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी आपको मिलेगा. चलिए फिर जानते हैं POCO के किन-किन मॉडल्स पर मिल रहा बढ़िया ऑफर.
यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से भी कम में यहां मिल रहे हैं बढ़िया स्मार्टफोन्स, मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट भी
POCO C71 5G
Flipkart SASA LELE सेल में POCO C71 5G के Airtel एक्सक्लूसिव 4GB+64GB वेरिएंट मॉडल की कीमत 5,799 रुपये हो गई है. वहीं, बिना Airtel एक्सक्लूसिव के 4GB+64GB वाले वेरिएंट मॉडल की कीमत 6,499 रुपये, 6GB+128GB वाले वेरिएंट मॉडल की कीमत 7,299 रुपये है. POCO C71 में आपको 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें 32MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, धूल और पानी से फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए मॉडल IP52 रेटिंग से लैस है.
POCO C75 5G
Flipkart SASA LELE सेल में POCO C75 5G के 4GB+64GB वेरिएंट मॉडल की कीमत 7,699 रुपये और 4GB+128GB वाले वेरिएंट मॉडल की कीमत 8,499 रुपये हो गई है. इस मॉडल में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे कि बात करें तो 50MP का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है.
POCO M6 Plus
अगर आपका बजट 9000 हजार तक का है तो फिर POCO का M6 Plus मॉडल आपके लिए बेस्ट रहेगा. Flipkart SASA LELE सेल में POCO M6 Plus के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इस मॉडल में आपको 6.79 इंच की डिस्प्ले के साथ 108MP का बैक कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस मॉडल में Snapdragon 4s Gen2 AE का बेहतरीन प्रोसेसर और 5030mAh की दमदार बैटरी दी गई है. वहीं, इस मॉडल के 8GB+128GB वेरिएंट को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: iPhone और Samsung पर बंपर छूट, Flipkart और Amazon सेल में मिल रही अब तक की सबसे सस्ती डील्स
यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर कौन-सा फोन है बेस्ट? Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G में तगड़ा मुकाबला!
यह भी पढ़ें: 7 साल तक पुराना नहीं होगा यह फोन, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही बंपर डील