22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्लो इंटरनेट से मिलेगा छुटकारा! बस अपना लें ये ट्रिक, सेकेंड्स में डाउनलोड होंगी फिल्में

अगर आप अपने घर में लगे Wi-Fi के स्लो इंटरनेट से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ बढ़िया टिप्स. जिससे आप अपने Wi-Fi के स्पीड को बेहतर बना सकते हैं. जिसके बाद आप आराम से फास्ट इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं.

Fix Wi-Fi Internet Speed: आज लगभग हर घर में Wi-Fi लगा हुआ है. Wi-Fi का बड़ा फायदा है. एक तो स्लो इंटरनेट की दिक्कत नहीं होती और डेटा लिमिट होने की भी टेंशन नहीं होती. जिससे आप बिना किसी फिक्र के आप अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी Wi-Fi लगे होने के बाद भी स्लो इंटरनेट का सामना करना पड़ता है. Wi-Fi का इंटरनेट स्लो होने का कारण सिर्फ नेटवर्क ही नहीं बल्कि हमारी कुछ गलतियां भी हो सकती हैं. अगर आपके घर का भी Wi-Fi स्लो हो गया है, तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने Wi-Fi के इंटरनेट स्पीड को ठीक कर सकते हैं.

Earthquake Alerts: जल्दी से फोन में इस Settings को कर लें ऑन, भूकंप आने से पहले मिल जाएगा अलर्ट

राउटर की लोकेशन सही करें

अक्सर लोग घरों में Wi-Fi इंस्टॉल कराते समय राउटर को घर के किसी भी कोने में सेट करा देते हैं. ऐसे में Wi-Fi का इंटरनेट स्लो हो जाता है. अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको अपने घर के सेंट्रल पॉइंट पर Wi-Fi के राउटर को सेट करवाना चाहिए. जिससे परिवार का हर सदस्य बिना किसी परेशानी के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके. इतना ही नहीं, राउटर को ढक भी देते हैं, ताकि उस पर धूल न पड़ें. इंटरनेट के स्लो होने का एक ये कारण भी हो सकता है. इसके अलावा आपके राउटर में मल्टीपल एंटीना हैं तो उसे फिक्स करें. ऐसा करने पर भी आपको बढ़िया सिग्नल मिलेगा. राउटर के इन सिग्नलस को थोड़ा झुका कर रखना बेहतर होता है. इससे इंटरनेट स्पीड अच्छी रहती है.

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है आपकी नाक में दम, ऐसे पाएं छुटकारा

रीस्टार्ट करें राउटर

अगर आपका Wi-Fi स्लो हो गया है तो एक बार उसे रीस्टार्ट कर लें. इसके लिए अपने Wi-Fi का पावर बंद कर दें और कुछ देर बाद इसे ऑन करें. रीस्टार्ट करने से कैश क्लियर हो जाते हैं और इंटरनेट स्पीड अछि हो जाती है. इसलिए अपने राउटर को कम से कम 3 से 4 दिन में एक बार रीस्टार्ट जरूर करें ताकि आपको बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट स्पीड मिले.

अपडेट करें फर्मवेयर

मोबाइल और लैपटॉप की तरह Wi-Fi के फर्मवेयर को अपडेट करना जरूरी है. अपडेट करने से Wi-Fi की इंटरनेट अपीड, कनेक्टिविटी, परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी बेहतर हो जाती है. कई Wi-Fi के राउटर में फर्मवेयर अपने आप अपडेट हो जाते हैं. लेकिन कुछ में यूजर्स को करना पड़ता है. ऐसे में यूजर राउटर के यूजर मैन्युअल को पढ़कर फर्मवेयर अपडेट कर सकते हैं.

राउटर के पास न रखें मेटल का सामान

कई बार अनजाने में लोग राउटर के पास मेटल का सामान रख देते हैं. मेटल रखने से राउटर में आने-जाने वाले सिग्नल कमजोर हो जाते हैं. जिसके कारण आपको स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है. इसलिए राउटर के पास मेटल का सामान न रखें और अगर आपने टेबल पर राउटर को रखा है तो बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए वॉयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Lost Phone: अब खोया हुआ मोबाइल भी मिलेगा वापस, सरकार की नयी पहल से आसान हुई रिकवरी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel