26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Realme का धांसू गेमिंग फोन GT7 Pro मिल रहा 3 हजार रुपये सस्ता, ऐसे लगाएं मौके पे चौका

Realme GT7 Pro: Realme ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन GT 7 Pro के खरीदारों के लिए ₹3,000 के एक्सक्लूसिव कूपन की घोषणा की है. यह कूपन केवल Realme के ऑफलाइन स्टोर्स से रिडीम किया जा सकता है.

Realme GT7 Pro को भारतीय बाजार में साल 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 16GB रैम, 1.5K OLED डिस्प्ले, 120W फास्ट चार्जिंग और 5,800mAh की दमदार बैटरी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन था, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया गया. वहीं, अब लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही यह डिवाइस ऑफलाइन मार्केट में 3,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

Realme GT7 Pro: क्या है डिस्काउंट ऑफर

यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सीमित समय के लिए खास छूट दी जा रही है. यह ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा, हालांकि कुछ राज्यों में यह उपलब्ध नहीं होगा. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से इस ऑफर की पुष्टि कर लें.

रियलमी जीटी7 प्रो को 12GB और 16GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। अब इन दोनों वेरिएंट्स पर आकर्षक छूट मिल रही है. 12GB RAM मॉडल पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि 16GB RAM वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की गई है.

लॉन्चिंग के समय 12GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी, जो अब ऑफर के बाद 56,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, 16GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये थी, जिसे अब 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

गौरतलब है कि यह प्रमोशनल ऑफर केवल 31 मार्च तक वैध रहेगा. इच्छुक ग्राहक इस मौके का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्टोर से संपर्क कर इस फोन को अपने घर ला सकते है.

Realme GT7 Pro के फीचर्स 

यह फोन 6.78-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+, और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. फोन की पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है, जिसमें हाई ब्राइटनेस मोड में 2,000 निट्स और स्टैंडर्ड मोड में 1,000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. साथ ही, यह फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है.

Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 830 GPU मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो इसके चाइनीज वेरिएंट से 700mAh कम है. यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे फोन महज 30 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel