24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL: 2600 के बिल पर बंदे ने दे दी 8 लाख की टिप, लोगों को आ गई जेठालाल की याद

Waitress Tip VIRAL On Social Media : मिशिगन के एक रेस्त्रां में शख्‍स ने 2600 रुपये का खाना खाया और टिप में 8 लाख रुपये छोड़कर चला गया. इसकी वजह सामने आयी है. आइए जानें- Waitress Earns 8 Lakh Rupees As Tip Go VIRAL : जब कोई अपना काम ईमानदारी से करता है और उसके […]

Waitress Tip VIRAL On Social Media : मिशिगन के एक रेस्त्रां में शख्‍स ने 2600 रुपये का खाना खाया और टिप में 8 लाख रुपये छोड़कर चला गया. इसकी वजह सामने आयी है. आइए जानें-

Waitress Earns 8 Lakh Rupees As Tip Go VIRAL : जब कोई अपना काम ईमानदारी से करता है और उसके लिए उसे कोई इनाम मिल जाए, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता. यह खुशी तब और बढ़ जाती है, जब इनाम पानेवाले की सोच से बहुत ज्यादा बड़ा हो. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला वेट्रेस के साथ, जब उसे अपनी उम्मीद से कहीं ज्यादा टिप मिल गई. पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

अधेड़ उम्र का शख्‍स…
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मिशिगन के मेसन जार कैफे में काम करनेवाली लिन्से बॉयड ने सोशल मीडिया में अपने साथ हुई यह घटना शेयर की है. उन्होंने बताया क‍ि डार्क कलर का सूट पहने अधेड़ उम्र का एक शख्‍स उनके रेस्त्रां आया था. उसने कुछ ऑर्डर किया औरव हमने उन्हें सर्व किया. लगभग 32 डॉलर (करीब 2600 रुपये) का बिल बना. जाते समय उस शख्स ने 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) की टिप दे डाली. इसके साथ ही उसने बताया क‍ि उसकी पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए. हमारे लिए यह आश्चर्यजनक था.

VIRAL: शादी समारोह में खाने का अनोखा इंतजाम, वीडियो देख Looking Like a Wow… ही कहेंगे आप: VIRAL: 2600 के बिल पर बंदे ने दे दी 8 लाख की टिप, लोगों को आ गई जेठालाल की याद

स्टाफ मेंबर्स को विश्वास नहीं हुआ
रेस्त्रां के स्टाफ मेंबर्स को इस पर विश्वास नहीं हुआ और कैफे के मैनेजर टिम स्वीनी ने कहा कि वह ग्राहक के पास दोबारा जांच करने के लिए गए थे कि क्या वह वास्तव में उतनी बड़ी राशि की टिप छोड़ना चाहता था और उन्होंने पुष्टि की कि उस व्यक्ति ने कहा था कि वह वास्तव में ऐसा करना चाहता था. रेस्त्रां ने कहा कि आमतौर पर लोग बिल पर खर्च किये गए पैसे का 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा टिप के तौर पर छोड़ देते हैं. हालांकि, इस आदमी ने खाने पर जितना खर्च किया, उसका 30000 प्रतिशत से अधिक खर्च टिप पर किया.

बड़ी टिप की वजह
रेस्त्रां की वेट्रेस ने कहा कि चैट के दौरान, शख्स ने खुलासा किया कि उसने इतनी बड़ी टिप अपने एक प्रिय मित्र की याद में दी, जिसका हाल ही में निधन हो गया था. वह ग्राहक अपने दिवंगत मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिशिगन शहर में पहुंचा था. उस व्यक्ति ने कैफे में जो टिप छोड़ी थी, उसे उस दिन कैफे में काम करने वाले स्टाफ सदस्यों के बीच नौ भागों में बांटा गया और सबके हिस्से लगभग 91 हजार रुपये आये. वेट्रेस ने कहा, यह वास्तव में दयालुता का कार्य था जिसने इतने सारे लोगों को प्रभावित किया.

सोशल मीडिया में वायरल हुई टिप
2600 के खाने पर 8 लाख से ज्यादा की टिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है. लोग इसे तरह-तरह से ले रहे हैं. कोई इसे दयालुता और नेकी का प्रतीक बता रहा है, तो किसी को इस मौके पर जेठालाल की याद आ रही है. आदित्य गोस्वामी नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट में लिखा है- कभी हमारे रेस्त्रां में आ जाएं प्लीज. एक शख्स ने जेवियर अंकल नाम के हैंडल से कमेंट पोस्ट किया है- मैं शायद इस आदमी को जानता हूं. यह जेठालाल है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel