VIRAL VIDEO : एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में एक जज एक व्यक्ति से पूछते हैं कि उसकी कोई स्थिर आय नहीं है, तो उसने शादी क्यों की? इस पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या शादी के लिए वित्तीय स्थिरता अनिवार्य होनी चाहिए?
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में जज एक व्यक्ति से पूछते हैं:”अगर आपकी आय नहीं है, तो आपने शादी क्यों की?”
जज आगे कहते हैं, “वकीलों को छोड़कर किसी को भी बिना आय शादी करने का अधिकार नहीं है, डॉक्टर को भी नहीं.”
क्या शादी के लिए आय जरूरी है?
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने कहा कि आर्थिक स्थिरता शादी के लिए जरूरी है, जबकि अन्य का मानना है कि शादी केवल प्रेम और साझेदारी पर आधारित होनी चाहिए.
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने भी Ghibli Art में दिखाई दिलचस्पी, खुद की बाइक सवार फोटो को X पर किया शेयर
वित्तीय स्थिति और बदलती सोच
आज के दौर में शादी में दोनों पार्टनर्स की जिम्मेदारी होती है. पारंपरिक सोच के मुताबिक, शादी में पुरुष को ही कमाने वाला माना जाता था, लेकिन अब महिलाएं भी आर्थिक रूप से योगदान दे रही हैं. ऐसे में क्या आय को शादी का आधार बनाना सही है?
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
“क्या कोई कानून है जो बिना स्थिर आय वाले पुरुषों को शादी से रोकता है?””अगर शादी के वक्त व्यक्ति के पास आय थी, लेकिन बाद में उसकी नौकरी चली गई, तो क्या यह अपराध है?”
“अगर पति की आय पर सवाल उठाया जा रहा है, तो पत्नी से क्यों नहीं पूछा गया कि उसने बिना आय वाले व्यक्ति से शादी क्यों की?”
नए जमाने की सोच
आज के दौर में शादी केवल आर्थिक पहलू तक सीमित नहीं होनी चाहिए. साझेदारी, समझदारी और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. यह बहस एक बड़ा सवाल खड़ा करती है – क्या हमें शादी के लिए वित्तीय स्थिरता को अनिवार्य मानना चाहिए, या फिर यह एक व्यक्तिगत फैसला होना चाहिए?
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: न सब्सक्रिप्शन की चर्चा, न पैसे का खर्चा, फ्री में बनाएं Ghibli Style शानदार एनीमे, सोशल मीडिया पर मचाएं धूम