22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: ‘कजरारे’ गाने पर चचा के कातिलाना मूव्स पर ऐश्वर्या को भी होगा कॉम्प्लेक्स, अदाएं देख यूजर्स बोले- बुढ़ापे में लूट ली महफिल

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग चचा का कातिलाना डांस खूब वायरल हो रहा है. चचा ने ऐश्वर्या का फेमस गाना कजरारे पर ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया कि इंटरनेट पर हर कोई उनके मूव्स का दीवाना हो गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. देखिए ये वायरल वीडियो.

Viral Video: 2005 में बनी फिल्म “बंटी और बबली” का फेमस गाना ‘कजरारे’ तो आपको याद ही होगा. इस गाने में ऐश्वर्या राय के कातिल डांस स्टेप्स ने सबको अपना दीवाना बना दिया था. आज भी शादी हो या पार्टी इस गाने की डिमांड कम नहीं हुई है. गाना बजते ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं, आज भी लोगों को इस गाने का एक-एक स्टेप्स याद है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो ने सबके होश उड़ा दिए. ‘कजरारे’ गाने पर एक बुजुर्ग शख्स ने ऐसा डांस स्टेप किया कि हर कोई उनके डांस का दीवाना हो गया. देखते ही देखते चचा का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने वाले सभी लोग चचा के कातिल अदाओं के फैन हो गए हैं. साथ ही हर कोई यह कह रहा है कि चचा ने तो एशवर्या को ही टक्कर दे दिया है.

VIRAL: विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर पर क्या बोले खान सर? सोशल मीडिया पर छाया गुरु-गौरव का वीडियो

कहां का है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शादी फंक्शन का लग रहा है. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं और स्टेज के सामने एक चचा ‘कजरारे’ गाने पर अपना डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. जी हां, एक बुजुर्ग चचा कजरारे गाने पर ऐसे ठुमके लगा रहे हैं कि उनके सामने महिलाएं भी पानी कम है. उन्होंने डांस इतना जबरदस्त किया कि पूरी महफिल की नजर उन पर आकर टिक गई. कजरारे गाने पर चचा के डांस मूव्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह वायरल वीडियो भारत का है या फिर पाकिस्तान का. लेकिन जो भी हो चचा के डांस का हर कोई दीवाना हो गया है.

वीडियो पर आए 1 करोड़ व्यूज

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर चचा के डांस वीडियो को @engnr_abdullah नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के सामने कजरारे गाने पर चचा बड़े ही नजाकत से डांस कर रहे हैं. चचा के ईनहीं अदाओं को देख कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को हर कोई लाइक के साथ-साथ शेयर कर रहा है. साथ ही कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को अब तक 1 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. 2 लाख से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर कमेंट्स की कोई कमी भी नहीं है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, “जालिम तो नजर हटा ले, लेकिन अल्लाह सब देख रहा है.” दूसरे ने कमेंट किया है कि, “इस वीडियो को देख कर सुकून उजड़ गया.” तीसरे ने कमेंट किया कि, “बुढ़ापे में चचा कहर ढा रहे हैं.”

अब बोलकर Edit होंगी फोटो, Realme सस्ते में ला रही धांसू AI फीचर्स वाला फोन, iPhone-Samsung भी हो जाएंगे फेल!

पानी के बीच तैरता यह गांव आखिर हैं कहां? आनंद महिंद्रा भी यहां घूमने की बना रहे प्लानिंग, शेयर किया लुभावना वीडियो

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel