28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: यूरोप के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना से निकलने लगे गैस रिंग्स

Viral Video: यूरोप के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना से गैस रिंग्स निकलने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. क्या है यह चीज, आइए जानें-

Viral Video: धरती पर प्रकृति कई बार हमारे सामने दुर्लभ दृश्य प्रस्तुत करती है. इन दिनों ऐसे ही एक नजारे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें आसमान में स्मोक रिंग्स को उड़ते देखा जा सकता है. ये दुर्लभ स्मोक रिंग्स यूरोप के सबसे ऊंचे और सक्रिय ज्वालामुखी इटली के माउंट एटना के ऊपर देखने को मिले हैं. इस घटना को वॉल्कैनिक वॉर्टेक्स रिंग्स के रूप में जाना जाता है. बता दें कि ये स्माेक रंग्स वॉल्कैनिक वेंट से गैसीय द्रव्यमान तेजी से निकलने पर बनते हैं.

सबसे एक्टिव ज्वालामुखी

दरअसल, यूरोप का माउंट एटना ज्वालामुखी एक बार फिर से फट पड़ा है. इटली का माउंट एटना, यूरोप का सबसे लंबा और सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माना जाता है. इससे निकलने वाले लावा और राख कई किलोमीटर तक फैल गये हैं. इसकी वजह से सिसिली शहर का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. इस ज्वालामुखी का असर हवाई से लेकर सड़क यातायात पर पड़ा है.

अलेक्सा की मदद से बंदर भगाकर खबरों में आयी बच्ची को आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर

ज्वालामुखी से निकल रहे गैस रिंग्स

पिछले हफ्ते से ज्वालामुखी फटने के संकेत मिलने लगे थे, जब एटना से गैस रिंग्स निकलनी शुरू हो गई थीं. एटना यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, जो आखिरी बार पिछले साल अगस्त महीने में फटा था. तब भी ज्यादातर एयरपोर्ट्स बंद करने पड़ गए थे. वैज्ञानिकों के अनुसार, उस समय माउंट एटना का उत्तर-पूर्वी क्रेटर पिछले 40 सालों का सबसे ऊंचा था.

5 लाख साल पहले हुआ एटना में पहला विस्फोट

एटना का मतलब ग्रीक भाषा में फरनेस या चिमनी होता है. यह ज्वालामुखी 1600 ईस्वी सन् से लगातार सक्रिय है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट की मानें, ताे इस ज्वालामुखी में पहली बार विस्फोट लगभग 5 लाख साल पहले हुआ था. उस समय यह सिसली के समुद्र तट के नीचे तरफ था, लेकिन 3 लाख साल पहले पहाड़ के ऊपरी हिस्सों से लावा फटने शुरू हो गए.

Viral : नौकरी जाने के 6 महीने बाद कर्मचारी को आया कंपनी का मेल, लिखी थी ऐसी डिमांड, अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel