22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung काे चैलेंज देने आ रहा Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन, AI कैमरा से लैस होगा फोन

Vivo X Fold 3 Pro : वीवो भारतीय बाजार में 6 जून को वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का यह स्मार्टफोन इस साल भारत में लॉन्च होनेवाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा.

Vivo X Fold 3 Pro: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo Mobile) अपना फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) एक्स फोल्ड 3 प्रो (X Fold 3 Pro) बाजार में उतारने वाली है. इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के ग्रेटर नोएडा प्लांट में किया गया है. यह फोन एआई कैमरा से लैस होगा.

छह जून को बाजार में पेश होने वाले इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी महंगे (प्रीमियम सेगमेंट) मोबाइल फोन के बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है. कंपनी ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम हैंडसेट्स बढ़ते जा रहे हैं, और यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहेगी, भले ही समग्र बाजार का विस्तार और वृद्धि हो रही हो.

Vivo Y200 Pro 5G Review: 64MP कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर के साथ और क्या है खास? जानें

Vivo V30e Vs Vivo V30: कैमरा, फीचर्स और कीमत में बेहतर स्मार्टफोन कौन?

8GB रैम, 50MP कैमरा बड़ी बैटरी और डिस्प्ले, 10 हजार में और क्या चाहिए?

वीवो इंडिया के कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी हेड गीताज चन्नाना ने कहा, हम ऐसे चरण में हैं जहां ग्राहक हमारे ब्रांड पर भरोसा करते हैं और हमें फोल्ड जैसा डिवाइस पेश करने का अवसर देने के लिए तैयार हैं. हम ऐसे चरण में भी हैं जहां हम फोल्ड खंड में मौजूदा कुछ समस्याओं को हल कर सकते हैं.

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बिक्री लक्ष्य या जल्द ही पेश होने वाले उपकरण की कीमत का खुलासा नहीं किया है. एक्स फोल्ड 3 प्रो भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे महंगी पेशकश होगी. भारत में इस साल आने वाले पहले फोल्डेबल फोन में 50MP एआई कैमरा होने की भी बात कही जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में वीवो X फोल्ड 3 प्रो दो मेमोरी वेरिएंट पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 1,15,000 रुपये से शुरू हो सकती है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है. भारत में सैमसंग और वनप्लस से इसकाे मुकाबला करना होगा.

Vivo V30 Review: 34 हजार के बजट को कितना जस्टिफाई करता है यह फोन, यहां जानें

12GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आये Vivo V30 सीरीज के स्मार्टफोन्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel