22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter ID Correction: वोटर कार्ड पर छप गया गलत नाम? हाथों-हाथ घर बैठे करें ठीक, जानें सबसे आसान तरीका

Voter ID Correction: अगर वोटर आईडी कार्ड में आपका नाम गलत छप गया है या स्पेलिंग में गलती हो गई है तो टेंशन न लें. नाम को ठीक कराने के लिए अब आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आप यह काम घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Voter ID Correction: वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी डॉक्यूमेंट में है ये सब सभी अच्छे से जानते हैं. यह डॉक्यूमेंट हमारी पहचान का प्रमाण देता है. इसका इस्तेमाल केवल मतदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक अहम सरकारी पहचान पत्र भी है जो कई जगहों पर आवश्यक होता है. यह दस्तावेज न सिर्फ आपकी पहचान को प्रमाणित करता है, बल्कि इसमें आपका पूरा नाम, जन्म तिथि, फोटो और पता जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी शामिल होती हैं.

अगर वोटर आईडी में दी गई कोई जानकारी गलत हो जाए तो इससे कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. आने वाले कुछ महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अगर आपके वोटर आइड कार्ड में कुछ गलत जानकारियां हैं तो उसे तुरंत ठीक करा लें वरना आप मतदान से वंचित हो सकते हैं. वोट डालने से पहले हर नागरिक को ये जरूर चेक कर लेना चाहिए कि कार्ड पर सभी डिटेल्स सटीक हों.

अगर कार्ड में कोई जानकारी गलत हो तो ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या इसमें सुधार कराने के लिए सरकारी दफ्तर जाकर लंबी लाइनों में खड़े रहना होगा तो ऐसे बिलकुल नहीं है. अब आम जनता की सहूलियत के लिए सरकार ने ऑनलाइन वोटर्स सर्विस पोर्टल जारी किए है. इस पोर्टल के जरिए आप वोटर आईडी कार्ड में सुधार समेत कई अन्य कार्य आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Voter ID Card में ऐसे बदलें या सही करें अपना नाम

  • सबसे पहले आशिकारिक वेबसाइट, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (http://www.nvsp.in) पर जाएं.
  • “Correction of Entries in the electoral roll” पर जाएं और उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पेज पर जाकर “फॉर्म 8” का चुनें.
  • फिर राज्य, विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, उम्र, पिता का नाम और पूरा पता जैसी जरूरी जानकारियां भरें.
  • कार्ड नंबर, जारी होने की तारीख, जारी करने वाला राज्य और वह निर्वाचन क्षेत्र दर्ज करें जहां यह जारी हुआ था.
  • एक मान्य पहचान पत्र, पते का प्रमाण, जरूरी डॉक्यूमेंट और आपकी एक हालिया फोटो अपलोड करें.
  • अब उन जानकारियों का चुनें जिनमें आप सुधार करना चाहते हैं. यदि आप अपने वोटर आईडी में नाम में बदलाव करना चाहते हैं, तो “मेरा नाम” ऑप्शन को चुनें.
  • वह शहर दर्ज करें जहां से आप यह अनुरोध कर रहे हैं.
  • उस तारीख को भरें जिस दिन आप नाम सुधार के लिए आवेदन कर रहे हैं.
  • अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी समेत कॉन्टैक्ट डिटेल्स भरें.
  • सभी भरी गई जानकारी की जांच कर लें और फिर “सबमिट” पर क्लिक करें.

बिना इंटरनेट के चुटकियों में ऐसे पता करें अपना PF बैलेंस, जानें सबसे आसान तरीका

PM Kisan Yojana: आ गया किसान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन तक खाते में आएंगे ₹2 हजार रुपये

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel