Washing Machine Monsoon Tips: मानसून के आने पर गर्मी से राहत तो मिल जाती है लेकिन कई परेशानियां भी साथ-साथ ले आती है. मानसून में सबसे ज्यादा परेशानी गैजेट्स को लेकर होती है. हल्की सी भी नमी अच्छे-खासे मशीन का बैंड बजा देती है. इन्हीं में से एक है वॉशिंग मशीन. लगभग हर घर में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. बारिश में तो इसपर और भी ज्यादा लोड पड़ जाता है. वहीं, ज्यादा इस्तेमाल से इसमें कचरा भी जम जाता है. ऐसे में अगर इसे समय पर साफ नहीं किया जाए तो दिक्कत हो सकती है. इसलिए मानसून में वॉशिंग मशीन साफ रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं मानसून में वॉशिंग मशीन साफ करने के हैक्स.
15 साल पुराना फ्रिज कैसे बनाएं नया जैसा? टेक्नीशियन के बताए ये 7 सीक्रेट्स आएंगे काम
वॉशिंग मशीन साफ करने का आसान तरीका
- वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए पहले उसे बंद कर उसका प्लग निकाल दें.
- इसके बाद डिटर्जेंट ट्रे को बाहर निकालकर हल्के गुनगुने पानी और डिटर्जेंट से साफ कर दें.
- ट्रे के अंदर वाली जगह को साफ कपड़े से साफ करें.
- इसके बाद पहले डिस्पेंसर और फिल्टर को अच्छे से साफ करें. लगातार इस्तेमाल होने से इसमें कचरे की परत जम जाती है.
- अब मशीन के नीचे लगा फिल्टर भी साफ करें.
- अब इसके बाद वॉशिंग मशीन क्लीनर या विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से एक टब क्लीनिंग साइकल चलाएं.
- अब मशीन के रबर सील और दरवाजे को हल्के डिटर्जेंट या फिर पनि और सिरके की मदद से अच्छे से साफ कर लें.
- इसके बाद गीले कपड़े की मदद से मशीन के ड्रम को पोंछ लें ताकि कोई भी गंदगी न रह जाए.
देश की आधी जनता को नहीं पता बरसात में किस मोड पर चलाएं AC, जान गए तो मौज में काटेंगे मॉनसून
Weather Alert: आज भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें… आपके फोन तक कैसे पहुंचता है मौसम का अलर्ट?