23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio Premium Rate Service Fraud: ये है धोखाधड़ी का नया तरीका, बच कर रहें वरना होगा बड़ा नुकसान

What Is Jio Premium Rate Service Fraud: जब यूजर इन नंबरों पर कॉल करता है, तो वह महंगे रेट वाली सेवा से जुड़ जाता है और इससे उसका फोन बिल बढ़ जाता है.

Jio Premium Rate Service Fraud: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स को एक नये प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी है, जो अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल करने पर आधारित है. यह धोखाधड़ी प्रीमियम रेट सर्विस के जरिये की जा रही है, जो यूजर्स को भारी फोन बिल का सामना करा सकती है.

इस स्कैम के तहत, अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से यूजर्स को मिस्ड कॉल की जाती है. यदि यूजर इन नंबरों पर कॉल बैक करता है, तो वह तुरंत महंगी प्रीमियम रेट सर्विस से जुड़ जाता है, जो प्रति मिनट बहुत भारी शुल्क लेती है. स्कैमर्स ऐसे अंतरराष्ट्रीय नंबरों का इस्तेमाल करते हैं, जो साधारणतः अजनबी या पहचान में न आने वाले होते हैं, ताकि लोग इन नंबरों पर कॉल बैक कर सकें.

जब यूजर इन नंबरों पर कॉल करता है, तो वह महंगे रेट वाली सेवा से जुड़ जाता है और इससे उसका फोन बिल बढ़ जाता है. कई बार ये नंबर छोटे देशों से होते हैं जिनकी पहचान करना मुश्किल होता है, जिससे यूजर को धोखा हो जाता है.

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि वे किसी भी अज्ञात अंतरराष्ट्रीय कॉल को नजरअंदाज करें. यदि कॉल ‘+91’ के अलावा किसी अन्य देश कोड से आती है, तो कॉल करने से पहले पूरी जांच करें. इसके अलावा, अपने फोन में ऐसे नंबरों को ब्लॉक करने का विकल्प भी इस्तेमाल करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

जियो समय-समय पर इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के उपायों के बारे में अपने यूजर्स को जानकारी देता है. इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हम अज्ञात कॉल्स से सतर्क रहें और अपने करीबी लोगों को भी इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करें.

ALERT: इंटरनेशनल फोन नंबर्स से स्कैम, एक चूक पड़ सकती है भारी, जानें बचने का तरीका

ALERT: कैश रिडीम करने के चक्कर में लग जाएगा चूना, SBI ने किया ग्राहकों काे अलर्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel