24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

What is Ola Bharat Cell: ओला भारत सेल बैटरी क्या है, जो भारत की ऊर्जा क्रांति में बन सकता है मील का पत्थर?

What is Ola Bharat Cell: यह एक 4680 लीथियम - आयन सेल है, एक प्रकार की सिलिंड्रिकल लिथियम-आयन बैटरी है, जिसका आकार 46 मिमी डायमीटर और ऊंचाई 80 मिमी है.

What is Ola Bharat Cell? ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इनोवेटिव बैटरी तकनीक ‘भारत सेल’ काे पेश किया है. यह एक 4680 लीथियम – आयन सेल है, एक प्रकार की सिलिंड्रिकल लिथियम-आयन बैटरी है, जिसका आकार 46 मिमी डायमीटर और ऊंचाई 80 मिमी है. नया सेल ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में वर्तमान में उपयोग किये जानेवाले 2170 सेल से ऊर्जा भंडारण और चार्जिंग क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधार का अवसर प्रदान करता है. 70 से अधिक पेटेंट्स द्वारा समर्थित इस नयी तकनीक को अप्रैल 2025 से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में शामिल किया जाएगा.

क्या भारत की ऊर्जा क्रांति में एक मील का पत्थर हो सकता है भारत सेल?

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भारत सेल की शुरुआत को भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. कंपनी के पास भारत सेल मैन्युफैक्चरिंग के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिसमें चरणबद्ध तरीके से 2024 तक 5GWh की क्षमता प्राप्त करने और 2026 तक उसको 20GWh तक बढ़ाने का लक्ष्य है. भारत सेल को लेकर कंपनी का अंतिम लक्ष्य 2030 तक 100GWh तक पहुंचना है.

क्या भारत सेल को बीआईएस प्रमाणन प्राप्त हुआ है?

भारत सेल को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जो इसको गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन देता है. इस प्रमाणीकरण के साथ, ओला इलेक्ट्रिक अगले छह से नौ महीनों में अपने गीगाफैक्ट्री में परीक्षण तेज करने के लिए तैयार है. अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि कंपनी अगले वर्ष की शुरुआत तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को इन नयी बैटरियों से लैस करना शुरू कर देगी, जो भारत के ईवी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.

Paris Olympics 2024 में रोबोटिक टेक्निक से इस एथलीट ने कर दिया कमाल, जानें कैसे काम करता है Exoskeleton?

JIO ने 4G और 5G के बाद EV की दुनिया हिलाने की कर ली तैयारी, बढ़ा दी Ola-Ather की टेंशन

Ola – Uber की बढ़ी टेंशन, बेंगलुरु में कैब ड्राइवरों ने कमिशन से बचने का निकाला तगड़ा जुगाड़

Lithium Inverter: यह कंपनी लायी एडवांस्ड तकनीक से लैस लिथियम इनवर्टर, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel