26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube 3 Strike Rule: क्या है यूट्यूब का 3 स्ट्राइक रूल? चेतावनी मिलने पर कैसे करें अपील, जानिए यहां

YouTube 3 Strike Rule: यूट्यूब की तीन-स्ट्राइक नीति के तहत कॉपीराइट और कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन शामिल हैं. यदि किसी क्रिएटर को 90 दिनों के भीतर तीन स्ट्राइक मिल जाती हैं, तो उसका चैनल बंद किया जा सकता है.

YouTube 3 Strike Rule: अगर आप भी यूट्यूब पर कंटेंट बनाने वाली दुनिया में नए नए कदम रखने वाले हैं या रख चुके हो तो आपको यूट्यूब का 3 स्ट्राइक रूल यानी तीन चेतावनी वाले नियम के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. आज हम आपको इन्हीं 3 स्ट्राइक रूल के बारे में बातएंगे कि आखिर ये होती क्या है और अगर आपके चैनल पर भी ये चेतावनी मिल जाए तो आपक इसे किस तरह से अपील कर सकते हैं.

यूट्यूब का यह नियम उन क्रिएटर्स पर लागू होता है जो उसकी कॉपीराइट या कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हैं. अगर कोई क्रिएटर बार-बार ये गलतियां दोहराता है, तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक कि उसका चैनल हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है. 

क्या है YouTube का 3 Strike रूल 

  • पहली स्ट्राइक लगने पर क्रिएटर एक हफ्ते तक नया वीडियो अपलोड नहीं कर सकता, लाइव स्ट्रीमिंग या कुछ अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाता. यह स्ट्राइक 90 दिनों तक एक्टिव रहता है.
  • दूसरी स्ट्राइक अगर पहले की स्ट्राइक के 90 दिनों के अंदर लगती है, तो प्रतिबंध की अवधि बढ़ाकर दो हफ्ते कर दी जाती है.
  • तीसरी स्ट्राइक पड़ते ही यूट्यूब चैनल हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है और उसकी सभी सामग्री प्लेटफॉर्म से हटा दी जाती है. साथ ही, उस व्यक्ति से जुड़े अन्य चैनल भी प्रभावित हो सकते हैं.

किन बातों पर मिलती है स्ट्राइक 

कॉपीराइट स्ट्राइक: अगर कोई क्रिएटर बिना अनुमति के किसी कॉपीराइटेड सामग्री का इस्तेमाल करता है, तो असली मालिक उसकी शिकायत कर सकता है. इसके बाद यूट्यूब उस वीडियो को हटा देता है और संबंधित चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक लग जाती है.

कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक: अगर कोई क्रिएटर यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है तब कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक लगाई जाती है. इनमें भ्रामक, आपत्तिजनक या नुकसानदायक कंटेंट पोस्ट करना भी एक बड़ी गलती मानी जाती है. पहली बार गलती करने पर आमतौर पर चेतावनी दी जाती है, लेकिन अगली बार से स्ट्राइक लगाई जाती है, जिससे चैनल पर पाबंदियां लग सकती हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube पर सबसे पहले किसने किया था वीडियो अपलोड? 99% लोग नहीं जानते यूट्यूब के बारें यह 10 मजेदार बातें

स्ट्राइक मिलने पर क्या होता है?

अगर आपको स्ट्राइक मिलती है, तो इसकी जानकारी आपको ईमेल के जरिए दी जाएगी. इस सूचना में बताया जाएगा कि कौन-सा कंटेंट हटाया गया है, वह किस नीति का उल्लंघन करता है, इसका आपके चैनल पर क्या असर पड़ेगा, आपको आगे क्या करना चाहिए और अगर आप चाहें तो अपील करने का विकल्प भी मिलेगा.

स्ट्राइक को अपील कैसे करें 

अगर आपको लगता है कि आपके चैनल पर जो स्ट्राइक लगी है वो गलत है, तो आप इन तरीकों से उसका समाधान कर सकते हैं:

अपील करें: आप YouTube Studio के जरिए कॉपीराइट या कम्युनिटी गाइडलाइंस दोनों प्रकार की स्ट्राइक्स के खिलाफ अपील कर सकते हैं. अगर अपील मान ली जाती है, तो स्ट्राइक हटा दी जाती है.

काउंटर नोटिस भेजें (सिर्फ कॉपीराइट मामलों में): यदि आपको लगता है कि आपका वीडियो ‘फेयर यूज’ के अंतर्गत आता है या उसे गलत तरीके से हटाया गया है, तो आप कानूनी रूप से काउंटर नोटिफिकेशन भेज सकते हैं. अगर कॉपीराइट मालिक 10 कार्यदिवसों के भीतर कोर्ट में कोई कदम नहीं उठाता, तो आपका वीडियो फिर से यूट्यूब पर आ सकता है.

क्लेम हटाने का अनुरोध करें: आप सीधे कॉपीराइट क्लेम करने वाले व्यक्ति या संगठन से संपर्क करके उनसे अपना दावा वापस लेने का अनुरोध कर सकते हैं. अगर वे मान जाते हैं, तो स्ट्राइक हट सकती है.

90 दिन इंतजार करें: अगर आप अगली 90 दिनों तक कोई नई गलती नहीं करते, तो स्ट्राइक अपने आप हट जाती है.

यह भी पढ़ें: Instagram और YouTube पर वीडियो डालने से पहले जान लें यह बातें, वरना अकाउंट हो सकता है ब्लॉक

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel