23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp New Features: 4 नये धांसू फीचर्स बदल देंगे कॉल से लेकर चैटिंग तक का एक्सपीरिएंस

WhatsApp New Features: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए चार नये कॉलिंग फीचर्स पेश किये हैं. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाएगा.

WhatsApp New Features: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप, समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स पेश करता है. इसी कड़ी में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए चार नये कॉलिंग फीचर्स पेश किये हैं. कंपनी ने बताया है कि हर दिन 2 अरब से ज्यादा कॉल्स व्हॉट्सऐप पर की जाती हैं.

कॉल पर पार्टिसिपेंट्स चुनने का ऑप्शन

मेटा प्लैटफॉर्म्स के इंस्टैंट मैसेंजर पर सर्दी की छुट्टियों से पहले, मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन के लिए इन नये फीचर्स को जोड़ा गया है. ये फीचर्स खासकर वीडियो और वॉयस कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाएंगे. नये WhatsApp Group Calling फीचर के तहत अब यूजर्स को कॉल पर पार्टिसिपेंट्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा. पहले, ग्रुप कॉल पर सभी को एक साथ कॉल जाती थी, लेकिन अब आप चुन सकते हैं कि किसे कॉल करनी है, जिससे अन्य लोग परेशान नहीं होंगे.

इंस्टाग्राम वाले 10 नये इफेक्ट्स भी

WhatsApp Call पर इसके अलावा, 10 नये इफेक्ट्स दिये गए हैं, जो कॉलिंग में विविधता लाएंगे. ये इफेक्ट्स पहले इंस्टाग्राम पर उपलब्ध थे और अब व्हॉट्सऐप पर भी जोड़े गए हैं. व्हॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी एक नया कॉलिंग टैब मिलेगा, जिससे डायलर और कॉल लिंक क्रिएट करना आसान होगा. साथ ही, वीडियो कॉल की क्वालिटी को भी बेहतर किया गया है और अब आप 1:1 रेशियो में कॉल कर सकेंगे.

Beware Of WhatsApp Scam: एक मैसेज बन गया आफत, लुट गए 4 करोड़

Aadhaar Card Free Update Deadline Extend: फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, जानें नयी तारीख

Tech Tips: इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो कभी इधर-उधर नहीं जाएगी आपकी WhatsApp Chat

Tech Tips: इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो कभी इधर-उधर नहीं जाएगी आपकी WhatsApp Chat

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel