25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं आपने भी तो बेडरूम या किचेन में नहीं रखा इन्वर्टर? अगर हां, तो आपकी ओर बढ़ रहा खतरा

Tech Tips Inverter Battery Safety: इन्वर्टर बैटरी की लाइफ बढ़ाने और दुर्घटना से बचने के लिए जानें कि घर में इन्वर्टर कहां रखना सही है और किन गलतियों से बचना चाहिए.

Tech Tips | Inverter Battery Safety: गर्मी के मौसम में बिजली कटौती आम बात है, खासकर उत्तर भारत में. ऐसे में इन्वर्टर ही एकमात्र सहारा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत जगह पर इन्वर्टर रखना उसकी बैटरी की उम्र को कम कर सकता है और गंभीर खतरा भी पैदा कर सकता है? ऐसे में आपको जानना चाहिए कि इन्वर्टर कहां रखना चाहिए और कहां नहीं.

1. इन्वर्टर कहां नहीं रखना चाहिए?

रसोई : इन्वर्टर को रसोई में रखने से बचें. वहां नमी, तेल, धूल और पानी की भाप बैटरी के टर्मिनलों में जंग और करंट लीकेज का खतरा बढ़ा सकती है. इसके अलावा, किचन में ज्वलनशील वस्तुएं रहती हैं, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

बेडरूम : सुविधा के लिए कई लोग बेडरूम में इन्वर्टर रखते हैं, जो गलत है. बंद कमरे में इन्वर्टर से जहरीली गैसें निकल सकती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. इसके अलावा, वेंटिलेशन की कमी से इन्वर्टर ओवरहीट होकर ब्लास्ट तक हो सकता है.

बालकनी : लोग सोचते हैं कि बालकनी में वेंटिलेशन अच्छा होगा, लेकिन वहां तेज धूप, बारिश और धूल बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे बैटरी की लाइफ घट सकती है और करंट लीकेज का खतरा बढ़ सकता है.

2. इन्वर्टर कहां रखना चाहिए?

सूखी, हवादार जगह पर रखें. लिविंग रूम या स्टोर रूम सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह सुरक्षित और वेंटिलेटेड होता है. बैटरी को फर्श पर न रखें, बल्कि प्लास्टिक या लकड़ी के स्टैंड पर रखें. इन्वर्टर के आसपास सफाई रखें और उसे पानी या धूल से बचाएं.

3. बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए टिप्स

ओवरलोडिंग से बचें,

हर 3-6 महीने में बैटरी के टर्मिनल्स की सफाई करें,

डिस्टिल्डवॉटर की मात्रा नियमित जांचें,

हमेशा स्टेबल वोल्टेज सप्लाई से जोड़ें,

इन सुरक्षा उपायों को अपनाकर आप इन्वर्टर की लाइफ बढ़ा सकते हैं और अनचाही दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tech Tips: इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरना भी है एक कला, सीख गए तो कहलाएंगे उस्ताद

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel