27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JioHotstar Domain बिक गया, लेकिन Reliance नहीं, ये हैं खरीदार

JioHotstar Domain: जियोहॉटस्टार डोमेन मामले में अब ताजा अपडेट यह है कि डेवलपर ने अब इस डोमेन को दुबई के दो बच्चों- जयनाम जीविका को बेच दिया है. यह डील कितने में हुई है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है.

JioHotstar Domain: जियो सिनेमा (Jio Cinema) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के मर्जर की घोषणा तो हो चुकी है, लेकिन इन दोनों एंटरटेनमेंट ऐप्स का मर्जर (Jio Hotstar Merger) कैसे होगा, इस पर कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जियोहॉटस्टार डोमेन (JioHotstar Domain) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में तो आ ही गया है.

ऐप डेवलपर ने लगाया गजब का दिमाग

जियोहॉटस्टार डोमेन को दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने साल 2023 में खरीद लिया था. उसने अंदाजा लगाया था कि भविष्य में दोनों कंपनियों का मर्जर होगा और उन्हें इस डोमेन की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही उसने डोमेन की वेबसाइट पर पर एक चिट्ठी भी डाल रखी थी, जिसमें उसने डोमेन के बदले रिलायंस से अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कहा था. हालांकि, रिलायंस की ओर से उसे सकारात्मक जवाब नहीं मिला था.

डील कितने में हुई, जानकारी नहीं

जियोहॉटस्टार डोमेन मामले में अब ताजा अपडेट यह है कि डेवलपर ने अब इस डोमेन को दुबई के दो बच्चों- जयनाम जीविका को बेच दिया है. यह डील कितने में हुई है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है. मालूम हो कि डेवलपर ने अपनी ओर से जो आखिरी जानकारी दी थी, उसमें बताया था कि रिलायंस के किसी एक्जीक्यूटिव ने उससे संपर्क किया था, लेकिन वे उसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करने के लिए तैयार नहीं थे.

जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर इस साल के अंत तक हो सकता है पूरा

जयनाम जीविका ने इस पेज पर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर किये हैं. यहां पर उन्होंने अपने बारे में जानकारी भी दी है. जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर इस साल के अंत तक पूरा होने की चर्चा है. अब यह बात देखनेवाली होगी कि मर्जर के बाद, कंपनी इन दोनों ऐप्स को एक साथ एक ही प्लैटफॉर्म पर लायेगी, या फिर अलग-अलग ही ऑपरेट करेगी.

JioHotstar के बदले बंदे ने रखी 1 करोड़ की मांग, और Reliance घास ही नहीं डाल रही

Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका, Reliance के सामने रखी करोड़ों की डिमांड, जानें पूरी बात

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel