25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बम की तरह कहीं फट ना जाए आपका AC, जानिए आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

AC Blast: गर्मियों में एयर कंडीशनर के अधिक उपयोग के चलते ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं. इन हादसों से बचने के लिए नियमित मेंटेनेंस, प्रोग्रामेबल थर्मोस्टैट्स का इस्तेमाल, एयरफ्लो में सुधार, उचित इंसुलेशन और अत्यधिक ठंडक से बचना जरूरी है.

AC Blast: गर्मियां अपने चरम पर हैं मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के गोले बरस रहे हो. बढ़ती गर्मी के साथ एयर कंडीशनर (AC) अब घरों और दफ्तरों की जरूरत बन गए हैं. लेकिन हाल के दिनों में एसी फटने की घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. आमतौर पर ये हादसे ज्यादा गर्मी, खराब वायरिंग या रखरखाव की कमी के कारण होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ सावधानियों को अपनाएं, जिससे न सिर्फ आपका एसी सुरक्षित रहेगा बल्कि उसकी कार्यक्षमता भी बनी रहेगी.

क्यों होते हैं AC ब्लास्ट 

  • ओवरहीटिंग कम्प्रेसर: लगातार लंबे समय तक एसी चलने से कम्प्रेसर ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे उसमें आग लगने की आशंका बढ़ जाती है.
  • गलत वायरिंग: खराब वायरिंग, ढीले कनेक्शन या शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठ सकती है, जो आग और विस्फोट का कारण बन सकती है.
  • गैस लीकेज: पुराने या खराब पाइप से गैस लीक होने पर वह जल सकती है और धमाके का रूप ले सकती है.
  • खराब मेंटेनेंस: गंदे फिल्टर और बंद वेंटिलेशन सिस्टम एसी पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं, जिससे उसके फेल होने का खतरा बढ़ जाता है.
  • वोल्टेज में उतार-चढ़ाव: अचानक बिजली की तेज बढ़ोतरी से एसी के अंदरूनी पुर्जे खराब हो सकते हैं और ओवरहीटिंग के कारण विस्फोट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: AC Tips: रूम में बेस्ट कूलिंग चाहिए? जानिए कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए Air Conditioner

AC में विस्फोट से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स 

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. AC में विस्फोट की घटनाओं से बचने के लिए इन सुझावों का पालन करें:

  • नियमित सर्विस कराएं: साल में कम से कम दो बार किसी प्रोफेशनल से AC की सर्विस कराएं. इससे गैस लीक, वायरिंग में खराबी और फिल्टर में जमी गंदगी की समय पर पहचान की जा सकती है.
  • ओवरलोड से बचें: AC को लगातार कई घंटे तक चलाना खतरनाक हो सकता है. बीच-बीच में बंद करके उसे ठंडा होने दें, ताकि ओवरहीटिंग न हो.
  • वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें: बिजली में उतार-चढ़ाव से एसी का कंप्रेसर खराब हो सकता है. इससे बचने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर जरूर लगवाएं.
  • AC यूनिट के आसपास साफ-सफाई रखें: आउटडोर यूनिट के आसपास हवा का सही संचार होना चाहिए. वहां धूल, सूखे पत्ते जमा न होने दें.
  • गैस लीक की जांच जरूरी: अगर एसी से अजीब सी गंध आ रही है या वह सही तरीके से कूलिंग नहीं कर रहा है, तो तुरंत उसे बंद कर दें और किसी तकनीशियन को बुलाएं.
  • सही वायरिंग और प्लग पॉइंट का इस्तेमाल करें: सस्ते एक्सटेंशन कॉर्ड से बचें। हमेशा एसी के लिए अलग से डेडिकेटेड पावर सॉकेट और उचित वायरिंग का ही उपयोग करें.

यह भी पढ़ें: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान

यह भी पढ़ें: इन बातों को ध्यान में रखते हुए खरीदें AC, नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल, रूम भी रहेगा ठंडा-ठंडा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel