24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Chocolate Day : मिठास से भरे ये कोट्स व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएं, इजहार-ए-इश्क का बेहतरीन जरिया

Happy Chocolate Day Wishes Status - चॉकलेट डे को मनाने का खास मकसद रिश्ते में मिठास लाना और लव लाइफ में सुधार लाना भी है. सोशल मीडिया के इस दौर में आप चॉकलेट डे के मौके पर स्पेशल मेसेजेस कोट्स और स्टेटस से अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं.

Happy Chocolate Day Wishes Status Messages: आज वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे (Chocolate Day) है. हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. चॉकलेट को इजहार-ए-इश्क का बेहतरीन जरिया माना गया है. स्वीट डिश के लिए मशहूर मूड बदलने का पावर रखती है. विज्ञान कहता है कि चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन होता है, जो दिमाग में एंडॉर्फिन रिलीज करता है, जो दिमाग को सुकून का एहसास कराता है.

Undefined
Happy chocolate day : मिठास से भरे ये कोट्स व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएं, इजहार-ए-इश्क का बेहतरीन जरिया 5

वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट के के दिन प्रेमी जोड़े अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने दिल की बात बयान करते हैं. चॉकलेट डे को मनाने का खास मकसद रिश्ते में मिठास लाना और लव लाइफ में सुधार लाना भी है. सोशल मीडिया के इस दौर में आप चॉकलेट डे के मौके पर स्पेशल मेसेजेस कोट्स और स्टेटस से अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं स्पेशल कंटेंट, जिन्हें आप अपने मेसेजेस और स्टेटस में शामिल कर सकते हैं.

Also Read: Valentine Gifts: अपने प्यार को वैलेंटाइन डे पर दें प्यारा सा गिफ्ट, टॉप स्मार्टफोन्स पर 40% तक का डिस्काउंट
Undefined
Happy chocolate day : मिठास से भरे ये कोट्स व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएं, इजहार-ए-इश्क का बेहतरीन जरिया 6

चॉकलेट के मीठे एहसास से…

आपका जीवन खुशियों से

और आपका दिल प्यार और

चॉकलेट के मीठे एहसास से भर जाए.

हैप्पी चॉकलेट डे डियर !

Undefined
Happy chocolate day : मिठास से भरे ये कोट्स व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएं, इजहार-ए-इश्क का बेहतरीन जरिया 7

प्यार के मिठास से सजा यह संसार…

सनम तुम्हारा यह मीठा-सा प्यार,

लेकर आया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार के मिठास से सजा यह संसार,

चॉकलेट डे पर करते हैं तुमसे प्यार का इजहार.

हैप्पी चॉकलेट डे !

Also Read: Valentine Gift Ideas: वैलेंटाइन डे बनाएं और भी खास, 5000 से कम बजट में पार्टनर को गिफ्ट करें धांसू स्मार्टवॉच
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel