24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108MP कैमरा और 12GB RAM वाले OnePlus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा

OnePlus Nord CE 3 5G को मिड बजट रेंज में अच्छे हैंडसेट्स में गिना जाता है. इस समय यह फोन डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है. OnePlus Nord CE 3 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 9

Nord CE 3 5G OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. यह हैंडसेट भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था. OnePlus Nord CE 3 5G पर डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में चलिए जानते हैं-

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 10

OnePlus Nord CE 3 5G को मिड बजट रेंज में अच्छे हैंडसेट्स में गिना जाता है. इस समय वक्त यह फोन डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है. OnePlus Nord CE 3 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Also Read: OnePlus 12 के ये दो यूनिक फीचर्स आपको इसे खरीदने पर कर देंगे मजबूर! जानें क्या है खास?

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 11

OnePlus Nord CE 3 5G Features & Specifications

Nord CE 3 5G स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम में आनेवाले स्मार्टफोन्स के टॉप ऑप्शंस में शामिल होता है. OnePlus Nord CE 3 5G को भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था.

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 12

वनप्लस के इस हैंडसेट को अगर आप भी लेने की सोच रहे हैं, तो बढ़िया मौका है. OnePlus ने अपने Nord CE 3 5G मॉडल की कीमत में 2000 रुपये तक कटौती की है. नॉर्ड सीई 3 5जी में 108MP प्राइमरी, 6.7 इंच AMOLED और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: Apple से लेकर OnePlus तक, साल 2024 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 13

OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन में 6.72 इंच डिस्प्ले, स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन Oxygen OS पर आधारित एंड्रॉयड 13.1 पर काम करता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर से लैस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है. इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है. 5000 एमएएच की बैटरी, 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 14

OnePlus Nord CE 3 5G Discount Offer

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी के 8 जीबी रैम औरव 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Undefined
108mp कैमरा और 12gb ram वाले oneplus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा 15

Nord CE 3 5G के 28,999 रुपये वाले 12 जीबी रैम औरव 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदने का मौका है. यह स्मार्टफोन डिस्काउंट प्राइस पर अमेजन और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगा.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel