katihaar vidhaanasabha chunaav 2025: 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोटर लिस्ट सत्यापन अभियान पूरे ज़ोर पर है। लेकिन कटिहार विधानसभा के प्राणपुर क्षेत्र की मलिकपुर, गायघट्टा और जलकी पंचायतों के ग्रामीणों के लिए यह प्रक्रिया चिंता का कारण बन गई है।
katihaar vidhaanasabha chunaav 2025: कटिहार, विधानसभा की इन पंचायतों में 2003 की मतदाता सूची अब तक उपलब्ध नहीं है, जिससे नए मतदाताओं, नाम संशोधन कराने वालों और पुनः नाम जोड़वाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीएलओ से लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट तक हर संभव प्रयास किया, लेकिन 2003 की सूची कहीं नहीं मिल पा रही। गायघट्टा पंचायत के एक निवासी ने बताया, “नाम जुड़वाने के लिए 2003 की सूची से मिलान ज़रूरी बताया गया है, लेकिन जब वह सूची ही उपलब्ध नहीं है, तो हम दावा-आपत्ति कैसे करें?”
स्थानीय स्तर पर बीएलओ और प्रशासन भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि यह सूची कब उपलब्ध होगी। इससे मतदाता संशोधन प्रक्रिया में देरी हो रही है और लोगों में भ्रम का माहौल है।
राजनीतिक गतिविधि: जेडीयू में नियुक्ति से संगठनात्मक तैयारी तेज
इधर, चुनावी तैयारियों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने कटिहार में मोहम्मद इम्तियाज हैदर को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। वे पिछले दस वर्षों से पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
अपनी नियुक्ति पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में पूरी मेहनत करेंगे।
Also Read: धमदाहा विधानसभा सीट में दो दिग्गज महिलाएं आमने-सामने: बीमा भारती बनाम लेसी सिंह
इस नियुक्ति को लेकर पार्टी के स्थानीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं ने बधाई और समर्थन जताया है, जिससे कटिहार में संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है।