Bihar Elections 2025, मृणाल कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एनडीए गठबंधन के भीतर जुबानी लड़ाई तेज होती जा रही है. गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने केंद्रीय मंत्री औक लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर बिना नाम लिए जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभिनेता से नेता बने लोग बिहार के मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी में है, जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.
जमुई सांसद के पोस्ट ने मचाया बवाल
दरअसल बीते दिनों में जमुई के भाजपा सांसद अरुण भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि चिराग पासवान को विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा देने का अनुभव नहीं है. उन्होंने इस बयान से हम के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर निशाना साधा था, जिन्होंने 2015 में बिना बहुमत साबित किये ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

हम के नेता भड़के
इस बयान के बाद हम पार्टी के नेता भड़क गए. नंदलाल मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि मांझी पर सवाल उठाने से पहले लोगो को यह समझना चाहिए कि मांझी जितने साल विधानसभा में रहे हैं, उतनी तो कुछ नेताओं की उम्र नहीं है. उन्होंने 13 मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है और अपने संघर्ष के दम पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बने हैं न कि किसी की कृपा से.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जीतन होने के लिए जिगरा चाहिए
उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी होना आसान नहीं है इसके लिए ‘जिगरा’ चाहिए. मांझी आज भी दलित, वंचित और गरीबों के लिए आवाज उठाने वाले नेता हैं. हम पार्टी ने एनडीए के साथ रहते हुए हमेशा सामाजिक न्याय की बात की है और आगे भी हमेशा करते रहेंगे. नंदलाल ने कहा की मांझी पर सवाल उठाने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.