Bihar Elections 2025: बगहा मारवाड़ी धर्मशाला में आज आयोजित जनसंवाद व प्रेस वार्ता में अंकित देव अर्पण ने “विकसित बगहा” का संकल्प लिया. उन्होंने युवाओं की राजनीति में भागीदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, टेक्सटाइल पार्क, और रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को निशाने पर लिया.
शिक्षा और स्वास्थय सेवाओं का अभाव: अंकित देव अर्पण
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बगहा के छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है और स्थानीय किसानों को लाभ देने वाले उद्योगों का घोर अभाव है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और महिलाओं की मौत पर चिंता जताई.
चुनाव लड़ने का किया ऐलान
साइबर फोरेंसिक, डिजिटल कानून और तकनीकी संस्थानों की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने NFSU जैसे संस्थान और आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना की मांग की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. अंत में अंकित देव अर्पण ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी का ऐलान किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें