Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत गुरुवार को औरंगाबाद जिला पहुंचे हुए है. प्रशांत किशोर नवीनगर में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही लोगों के साथ बैठकर औरंगाबाद जिला के भविष्य पर मंथन भी करेंगे. वहीं बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत भोजपुर में एक दिवसीय दौरे पर थे. शाहपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने आरा के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
जनसुराज अब किसकी B टीम?
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब हमने पदयात्रा शुरू की थी तो INDIA गठबंधन वाले कहते थे कि ये भाजपा की B टीम है और आज जब NDA और INDIA गठबंधन दोनों के नेताओं को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है तो अब NDA वाले कह रहे हैं कि ये INDIA गठबंधन की बी टीम है. INDIA वाले कह रहे हैं कि ये NDA की बी टीम है. इन दोनों गठबंधनों के जो विधायक हैं या जिन्हें चुनाव लड़ना है वो जन सुराज के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है. जिन लोगों को विधानसभा चुनाव लड़ना है वो जन सुराज से पूरी तरह डरे हुए हैं.
दिल्ली का मोह त्यागना होगा
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर चिराग पासवान को बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा और बिहार में अधिक समय बिताना पड़ेगा. प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे पहली बात तो यह कि चिराग पासवान बिहार से सांसद हैं, इसका मतलब यह है कि वे बिहार की ही राजनीति करते हैं, जहां तक उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की बात है तो मेरा मानना है कि उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा. अगर उन्हें बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो सबसे पहले उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए.
Also Read: बिहार में RJD नेता पर जानलेवा हमला, बहन के घर से लौटते वक्त बदमाशों ने मारी गोली