23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जनसुराज की सक्रियता से डर रहा विपक्ष, जानें चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले प्रशांत किशोर

Bihar Politics: बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि NDA और महागठबंधन से चुनाव लड़ने वाले नेताओं को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है. अगर चिराग पासवान को बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा और बिहार में अधिक समय बिताना पड़ेगा.

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत गुरुवार को औरंगाबाद जिला पहुंचे हुए है. प्रशांत किशोर नवीनगर में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही लोगों के साथ बैठकर औरंगाबाद जिला के भविष्य पर मंथन भी करेंगे. वहीं बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत भोजपुर में एक दिवसीय दौरे पर थे. शाहपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने आरा के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

जनसुराज अब किसकी B टीम?

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब हमने पदयात्रा शुरू की थी तो INDIA गठबंधन वाले कहते थे कि ये भाजपा की B टीम है और आज जब NDA और INDIA गठबंधन दोनों के नेताओं को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है तो अब NDA वाले कह रहे हैं कि ये INDIA गठबंधन की बी टीम है. INDIA वाले कह रहे हैं कि ये NDA की बी टीम है. इन दोनों गठबंधनों के जो विधायक हैं या जिन्हें चुनाव लड़ना है वो जन सुराज के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है. जिन लोगों को विधानसभा चुनाव लड़ना है वो जन सुराज से पूरी तरह डरे हुए हैं.

दिल्ली का मोह त्यागना होगा

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर चिराग पासवान को बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा और बिहार में अधिक समय बिताना पड़ेगा. प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे पहली बात तो यह कि चिराग पासवान बिहार से सांसद हैं, इसका मतलब यह है कि वे बिहार की ही राजनीति करते हैं, जहां तक उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की बात है तो मेरा मानना है कि उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा. अगर उन्हें बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो सबसे पहले उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए.

Also Read: बिहार में RJD नेता पर जानलेवा हमला, बहन के घर से लौटते वक्त बदमाशों ने मारी गोली

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel