24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- जीतकर बनाएंगे सरकार

Bihar Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले उतरेगी और सरकार बनाएगी. केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि लोकसभा चुनाव में वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं, लेकिन विधानसभा में अपनी अलग रणनीति पर काम करेंगे.

Bihar Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा का बड़ा संकेत दिया है. गुजरात दौरे पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने ऐलान किया कि AAP बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अकेले लड़ेगी और बहुमत से सरकार बनाएगी.

केजरीवाल ने कहा, “हमने पंजाब में सरकार बनाई, दिल्ली में लगातार जनसमर्थन मिला और अब बिहार की जनता भी बदलाव चाहती है. हम बिहार में अकेले लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.” इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. यह साफ संकेत है कि आम आदमी पार्टी अब बिहार को अपने अगले राजनीतिक विस्तार के केंद्र में रख रही है.

INDIA गठबंधन में साथ, लेकिन विधानसभा चुनाव में अलग राह

दिलचस्प बात यह है कि केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. लेकिन राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी स्वतंत्र रणनीति अपनाएगी. यह बयान गठबंधन सहयोगियों के लिए भी एक राजनीतिक संदेश है कि AAP अब केवल सहयोगी भूमिका में नहीं, बल्कि स्वतंत्र राजनीतिक ताकत बनकर उभरना चाहती है.

निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

केजरीवाल ने बिहार के चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे जरूरी है और बिहार में जो चुनाव आयोग कर रहा है, वह सही नहीं है. जनता सब देख रही है.”

बिहार में चुनौती और संभावनाएं

AAP के लिए बिहार की सियासत एक नई चुनौती और अवसर दोनों है. राज्य की पारंपरिक राजनीति जातीय समीकरणों और महागठबंधनों पर टिकी रही है. ऐसे में केजरीवाल का यह दावा कि “हम अकेले लड़ेंगे और जीतेंगे,” एक आक्रामक चुनावी रणनीति की ओर इशारा करता है.

Also Read: तेजस्वी ने क्यों ठुकराया ओवैसी का साथ? ‘BJP एजेंट’ वाला मामला नहीं, बल्कि ये है असली वजह

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel