23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी को झटका, प्रदेश सचिव नुदरत मेहजबी ने दिया इस्तीफा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किशनगंज में जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की प्रदेश सचिव और जिला परिषद सदस्य नुदरत मेहजबी ने अपने सभी पदों और संस्थापक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को पार्टी के लिए संगठनात्मक नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही किशनगंज में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इन्हीं गतिविधियों के बीच जनसुराज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी की सक्रिय और वरिष्ठ नेता नुदरत मेहजबी ने शुक्रवार रात अपने सभी पदों और संस्थापक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनका यह फैसला चुनावी माहौल के बीच पार्टी के लिए एक संगठनात्मक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

सभी पदों से दिया त्यागपत्र

किशनगंज जिला परिषद की निर्वाचित सदस्य नुदरत मेहजबी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने प्रदेश सचिव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राज्य कोर कमिटी सदस्य और संस्थापक सदस्य जैसे सभी पदों से खुद को मुक्त करने का अनुरोध किया है.

इस्तीफे में उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए सभी अवसरों के लिए आभार जताते हुए लिखा है कि अब वे इन जिम्मेदारियों को आगे नहीं निभाना चाहतीं. उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें पार्टी की मूल सदस्यता से भी मुक्त किया जाए.

जन सुराज को संगठनात्मक नुकसान की आशंका

नुदरत मेहजबी जनसुराज पार्टी की अल्पसंख्यक महिला चेहरों में से एक थीं और पार्टी की गतिविधियों में उनकी भूमिका अहम मानी जाती थी. किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले में, जहां अल्पसंख्यक आबादी का राजनीतिक प्रभाव गहरा है, वहां से मेहजबी का पार्टी से अलग होना जनसुराज के लिए करारा झटका माना जा रहा है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका जाना न केवल पार्टी की महिला इकाई और अल्पसंख्यक समर्थन आधार को प्रभावित करेगा, बल्कि आगामी चुनावों में जन सुराज की रणनीति पर भी असर डालेगा.

इस्तीफे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं

हालांकि नुदरत मेहजबी ने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने के पीछे कोई सीधा कारण नहीं बताया है. उन्होंने न तो संगठनात्मक असंतोष की बात की और न ही किसी आंतरिक विवाद का उल्लेख किया. लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि जिले में टिकट को लेकर चल रही खींचतान और नेतृत्व स्तर पर संवादहीनता इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है.

किशनगंज में सियासी हलचल तेज

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, किशनगंज में विभिन्न राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ रही है. पार्टी बदलने, नए चेहरे सामने लाने और गुटबाजी की खबरें आम होती जा रही हैं. ऐसे में नुदरत मेहजबी का इस्तीफा भी इस राजनीतिक फेरबदल का हिस्सा माना जा रहा है.

Also Read: नीतीश से मनमुटाव से लेकर मोदी कैबिनेट तक, पढ़िए जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ का सियासी सफर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel