23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले तोहफों की बौछार, मार्च से जून तक मिली 85000 करोड़ की योजनाएं, पटना पर खास फोकस

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने योजनाओं की बौछार कर दी है. फरवरी से जून तक पीएम मोदी ने बिहार को 54400 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी है. सीएम नीतीश कुमार ने भी करीब 26 कार्यक्रमों में हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. पटना को विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं से संवारने पर जोर दिया गया है.

Bihar Elections 2025: केंद्र और बिहार सरकार चुनावी साल में बिहार पर तोहफों की बरसात कर रही है. यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी से जून तक 4 बार बिहार आ चुके हैं और पांच कार्यक्रमों में शिरकत कर 54400 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात बिहार को दे चुके हैं. इसमें पीएम का 29 और 30 मई का कार्यक्रम भी शामिल है. इसी तरह सीएम नीतीश कुमार ने फरवरी से जून में अब तक करीब 26 ऐसे कार्यक्रम किए, जिसमें करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन या लोकार्पण किया गया है.

पटना को चमकाने पर सबसे ज्यादा ध्यान

आधा दर्जन से अधिक ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जिसे राजधानी पटना को चमकाने में उपयोग की गई हैं. इसमें सड़क से जुड़ी योजनाओं की संख्या अधिक है. पटना को खासतौर से मिली सौगातों में जेपी गंगा पथ के अंतिम चरण कंगन घाट से दीदारगंज तक का उद्घाटन हुआ. यह प्रोजेक्ट 3831 करोड़ रुपये का है.

  • पटना के अशोकराज पथ पर करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक 422 करोड़ रुपये की लगात से बना डबल डेकर फ्लाइओवर तैयार हो गया है. यह देश में अपनी तरह का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर है.
  • मीठापुर-महुली ऐलिवेटेड रोड, 1105 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह प्रोजेक्ट पटना में मीठापुर (भूपतिपुर) से शुरू होकर महुली (पुनपुन के पास) तक जाता है. इसकी लंबाई 8.7 किमी है.
  • पटना में जीपीओ गोलंबर के पास 66.81 करोड़ रुपये की लागत से बने मल्टी मॉडल हब और 84.83 करोड़ रुपये अंडरग्राउंड सब-वे का उद्घाटन.
  • पटना स्थित जेपी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन. इसकी लागत 1200 करोड़ रुपये है और पीएम ने किया था उद्घाटन.
  • 7166 करोड़ रुपये के ड्रेनेज समेत अन्य जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया.
  • पटना में नमामी गंगे परियोजना के तहत पांच एसटीपी प्लांट का उद्घाटन. इसका पीएम ने उदघाटन किया है.
  • पीएमसीएच के 1117 बेड के नए भवन के एक हिस्से का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 5540 करोड़ रुपये है.
  • तिब्बी कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास और कार्यारंभ किया गया है.
  • कच्ची दरगाह से विदुपुर तक गंगा पर छह लेन का पुल सह सड़क का उद्घाटन. योजना की लागत 4 हजार 988 करोड़ रुपये है.

करीब 85 हजार करोड़ की योजना मिली

इस वर्ष सिर्फ मार्च से जून में अब तक डबल इंजन की सरकार के स्तर से कुल योजना राशि का आंकलन करे तो यह 84454 करोड़ रुपये से अधिक यानी करीब 85000 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं. इसमें कई योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, कुछ नई योजनाएं शुरू की गई है, वहीं कुछ का शिलान्यास किया गया है, जो आने वाले कुछ महीनों या वर्षों में पूरी होगी.

85000 करोड़ रुपये की योजनाओं में बड़ी संख्या सड़कों या पुलों से जुड़ी योजनाओं की हैं. इस राशि में सर्वाधिक राशि प्रधानमंत्री की 30 मई को बिक्रमगंज के दौरे में दी गई 48500 करोड़ रुपये और 20 जून को सीवान में 5900 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात शामिल है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार के लिए पिछले कुछ महीनों में किये गए काम

  • 5 मार्च को पीएम (ग्रामीण) आवास योजना के 3 लाख लाभुकों के खातों में सीएम ने 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर
  • 12 मई को सीएम ने 12 हजार 105 किमी लंबी 6 हजार 938 सड़कों की मरम्मति कार्य का शुभारंभ किया. 8 हजार 716 करोड़ रुपये इसकी लागत है.
  • 13 मई को बेगूसराय में 200 करोड़ रुपये से अधिक की 48 योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया.
  • 19 मई को आरा में 144 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया.
  • 20 मई को सीएम ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1002 करोड़ रुपये की 1327 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.
  • 9 जून को सीएम बख्तियारपुर के लखनपुरा के पास घनसुरपुर से देदौर घाट तक गंगा के बहाव को वापस लाने की 342 करोड़ रुपये की योजना तैयार की.
  • 13 जून को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 271 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जारी किया.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel