Belaganj Vidhan Sabha Chunav 2025: गयाजी. बिहार के गया जिले की बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के महमूदाबाद गांव में जदयू नेता और विधायक मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने “वापस जाओ” और “रॉकी यादव मुर्दाबाद” के नारों के साथ विरोध दर्ज किया. यह विरोध सिर्फ महमूदाबाद तक सीमित नहीं रहा. महमूदाबाद सहित कुल 5 गांवों में रॉकी यादव को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसका मुख्य कारण है लोकसभा में वक्फ संशोधन कानून पर जदयू द्वारा दिया गया समर्थन, जिससे स्थानीय मुस्लिम समुदाय में गहरा असंतोष है.
जदयू पर वादाखिलाफी का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संशोधन मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान और खानकाहों के अस्तित्व पर सीधा हमला है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उपचुनाव के समय मनोरमा देवी और जदयू नेताओं ने भरोसा दिलाया था कि पार्टी इस बिल का विरोध करेगी, लेकिन जीत के बाद वादाखिलाफी कर समर्थन दे दिया गया. लोगों ने इसे विश्वासघात बताते हुए कहा कि जदयू ने उनके धार्मिक और सामाजिक अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है. भारी विरोध के दौरान रॉकी यादव को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट