बिहार में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की एक टीम बांका जिले में है. हर विधानसभा में चौपाल लगाया जा रहा है. अपने अगले पड़ाव के क्रम में मंगलवार को इलेक्शन एक्सप्रेस बेलहर विधानसभा पहुंचा. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने बेलडीहा मोड़ चौक, साहबगंज दुर्गा मंदिर, साहबगंज चौक, प्रखंड कार्यालय परिसर व झाझा रोड स्थित देवधाम मंदिर के चौराहे पर आम जनता से चर्चा की. बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में चौपाल कार्यक्रम भी हुआ.
चौपाल में जनता ने पूछे सवाल, नेताओं ने किया सामना
चौराहों पर चर्चा के दौरान बेलहरवासियों ने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी अपनी राय रखी. इसके बाद बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में चौपाल आयोजित किया गया. इसमें राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव, जदयू विधायक प्रतिनिधि रामानंद पंडित, जनसुराज नेता सह चांदन प्रखंड प्रमुख रविश कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मृगेंद्र सिंह व सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी दशरथ ठाकुर ने अपने-अपने दल और क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किया. साथ ही स्थानीय समाजसेवी, बुद्धिजीवी, किसान, व्यवसायी व आम जनता ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धि व उसकी कमियों पर चर्चा हुई. जनता व प्रतिनिधियों ने बेलहर क्षेत्र से होकर लाखों कांवरियों का पैदल देवघर तक जाना इस क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि बतायी. वहीं, कांवरियों की सुविधा के लिए इस मार्ग पर की गयी व्यवस्थाओं को सभी ने एक सुर में प्रशंसनीय माना. इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा का बेहतर न होना, मरीजों को रेफर करना, डॉक्टरों की घोर कमी पर लोगों ने चिंता व्यक्त की.
नक्सलियों के प्रभाव का मुद्दा भी चौपाल में उठा
चौपाल में नक्सलियों का कई इलाकों में प्रभाव, गांव-गांव में सड़क, पुल-पुलियों का अभाव, उच्च शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में कोई बड़ा शैक्षणिक संस्थान न होना जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाये गये. इसके साथ ही जलाशयों को विकसित करना एवं नैया-खैरा समाज को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.
बेलहर विधानसभा के प्रमुख मुद्दे
- बेलहर विधानसभा क्षेत्र में नैया-खैरा समाज के अधिकांश आबादी निवास करती है. इस समाज का हर तरीके से विकास नहीं हुआ है. आज भी इस समाज के लोगों की कम उम्र में ही मौत भी हो जाती है. स्वास्थ्य और पोषण के दृष्टिकोण से इस समाज का विकास होना चाहिए.
- बेलहर मुख्यालय में एक भी ऐसा भवन नहीं है, जहां एक बड़ी सभाओं का आयोजन किया जा सके. इसीलिए एक वृहत स्तर पर सभा भवन बनाने की आवश्यकता है.
- विधानसभा क्षेत्र जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है. सरकार को इसे प्राथमिकता के साथ विकसित करना चाहिए. आज गांव-गांव में सड़क व पुल-पुलियों का अभाव है. इसके निदान के लिए स्पष्ट नीति की आवश्यकता है.
- इस क्षेत्र में बदुआ डैम है. परंतु, केनाल की मरम्मत नहीं हो पायी है. इससे जो सिंचाई सुविधा किसानों को मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है. सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है.
- यहां के लोग बड़ी संख्या में रोजी-रोजगार के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं. इस समस्या को रोकने के लिए स्वरोजगार के साथ बड़े-बड़े उद्योग लगाने की आवश्यकता है.