23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat ट्रेन पर पथराव की घटना की जांच शुरू, अपराधियों की पहचान के लिये खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

Vande Bharat: भागलपुर-मंदार हिल स्थित हाट-पुरैनी के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को हुए पथराव की घटना के बाद मुख्यालय से लेकर डिवीजन तक के अधिकारी एक्शन मोड में आ गये हैं. डीआरएम व मंडल सुरक्षा आयुक्त दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. पथराव में कोच संख्या सी-2 (सीट संख्या 53 व 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया है. घटना के बाद जांच शुरू कर दी गयी है.

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को पथराव करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जांच के साथ ही आरपीएफ पोस्ट की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. पटरी के समीप के लोगों को बताया जा रहा है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. इससे यात्रियों की जान को खतरा है. मालदा डिवीजन ने लोगों से सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करने और रेलवे ट्रैक या स्टेशनों के पास किसी भी संदिग्ध की सूचना निकटतम रेलवे अधिकारियों को देने का आग्रह किया है.

दोषियों को पर होगी कड़ी कार्रवाई : मंडल सुरक्षा आयुक्त

मालदा डिवीजन आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू ने कहा कि मामले में शमिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ भागलपुर की टीम इस रेलखंड में कैंप किये हुए है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि ने तीन टीम गठित कर रेलखंड पर नजर रखी जा रही है. खासकर टेकानी, बाराहाट, हंसडीहा व मंदार हिल स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर नजर है.

स्टेशन व ट्रैक पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें : डीआरएम

मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की विस्तृत छानबीन शुरू कर दी गयी है. हर तरह से जांच की जा रही है. पथराव करने वाले जरूर पकड़े जायेंगे. इन्होंने लोगों से अपील की है कि स्टेशन या रेल ट्रैक के आसपास असामाजिक गतिविधियों की सूचना निकटतम रेलवे अधिकारियों तुरंत दें.

साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगा एक सामान्य कोच

सामान्य श्रेणी के बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मालदा डिवीजन ने साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच स्थायी रूप से लगाया गया है. साहिबगंज और हावड़ा दोनों से रवाना होने वाली 13428-13427 साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल से एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ा जायेगा. यह ट्रेन 11 कोचों के बजाय 12 कोचों के साथ चलेगी.

Also Read: कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या समेत 9 महानगरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें विशेष गाड़ियों की लिस्ट

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel