27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘चिराग पासवान जीरो, NDA के बिना नहीं जीतेंगे एक भी सीट’, JDU MLA के बयान से मचेगा घमासान!

Bihar Politics:बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले जदयू विधायक के एक बयान से सत्ताधारी गठबंधन में घमासान मच सकता है. भागलपुर में विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पासवान को जीरो बता दिया. इस बयान पर चिराग की पार्टी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी एनडीए कुनबा में घमासान तेज हो गया है. नालंदा में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया. इसके बाद से NDA गठबंधन में खलबली मच गई है. उनके इस बयान पर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पर तीखा हमला बोला है. गोपाल मंडल ने चिराग पासवान को जीरो बताते हुए कहा, “वह अपने पिता रामविलास पासवान की तरह कदावर नेता नहीं हैं और NDA के बिना एक भी सीट नहीं जीत सकते.” मंडल का यह बयान वैसे समय में आया है जब एनडीए में सबकुछ सही दिख रहा था.

कुछ भी नहीं हैं चिराग

भागलपुर में गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे को खारिज करते हुए कहा, “चिराग पासवान कुछ भी नहीं हैं, वह जीरो पर आउट हैं. उनके पिता रामविलास पासवान ने DSP की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और कदावर नेता बने. लेकिन, चिराग वह नहीं हैं. NDA में रहकर 243 सीटों की बात करते हैं, अगर JDU और BJP उन्हें छोड़ दें, तो वह जहां खड़े हैं, वहीं रह जाएंगे. एक सीट भी नहीं निकाल पाएंगे.” मंडल ने चिराग के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि चुनाव के समय उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए.

बड़ा लीडर होने का दंभ है

जदयू लीडर ने लोजपा प्रमुख पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह सरकार के खिलाफ बयान देते हैं, यह गलत है. बड़े बाप का बड़ा लीडर होने का दंभ है. ज्यादा से ज्यादा सीटें हथियाने और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

2020 में चिराग ने क्या किया था

गोपाल मंडल ने चिराग के बयान पर इस लिए भी निशाना साधा कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जदयू को नुकसान पहुंचाया था. 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के 135 कैंडिडेट्स के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे. विशेषज्ञों की मानें तो इसी वजह से जदयू मात्र 43 सीट जीत पाई थी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel