Bihar Durga Temple: एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से कहा- तुमने मेरे धर्म के खिलाफ बोला मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ूंगा. दूसरे व्यक्ति ने पहले व्यक्ति से कहा- तुमने मेरे मजहब के खिलाफ बोला मैं तुम्हारा सिर कलम कर दूंगा. कभी मंदिर तो कभी मस्जिद, कभी धर्म तो कभी मजहब, कभी जाति, कुल, गोत्र, क्षेत्र भाषा और बोली को लेकर मतभेद, मनभेद यहां तक की हिंसा भी हो जाया करती है. लेकिन क्या आपको पता है? बिहार के उस दुर्गा मंदिर के बारे में जहां मुसलमान पूजा करता है और बलि भी देता है. वो भी वाद-विवाद के बिना. आइए जानते हैं उस दुर्गा मंदिर के बारे में.
किस दुर्गा मंदिर में बलि देता है मुसलमान? (Bihar Durga Temple)
डॉ. पंडित हिमांशु मोहन मिश्र (दीपक) कहते हैं, “मैं ब्राह्मण हूं हरिजन के घर पर पत्ता बिछा कर खाना खाता हूं”. पंडित हिमांशु मोहन मिश्रा भ्रमरपुर गांव के दुर्गा मंदिर में सेवक का काम करते हैं. वे मंदिर के बारे में बताते हैं कि यह दुर्गा मंदिर 400 साल पुराना है. इस मंदिर में हिंदू के साथ मुसलमान भी पूजा करते हैं. मुसलमान दुर्गा मंदिर में मन्नत मांगता है. मुसलमान अपनी इच्छा से चंदा देता है. यह दुर्गा मंदिर सर्वधर्म समभाव का मंदिर है.
बिहार के किस जिले में पड़ता है ये दुर्गा मंदिर? (Bihar Durga Temple)
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हुई है. इस यात्रा के दौरान इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा पहुंची. बिहपुर विधानसभा के भ्रमरपुर गांव में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के चौपाल कार्यक्रम में पंडित हिमांशु मोहन मिश्रा ने दुर्गा मंदिर के बारे में जानकारी साझा की.