24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, 300 समर्थकों के साथ डॉ. अजीत यादव ने थामा बीजेपी का हाथ

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहानाबाद के राजद नेता डॉ. अजीत यादव करीब 300 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. पटना में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजद में उन्हें और उनके पिता को कभी उचित सम्मान नहीं मिला.

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में एक और बड़ा बदलाव सामने आया है. जहानाबाद जिले के वरिष्ठ और प्रभावशाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता डॉ. अजीत यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. उन्होंने पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में लगभग 300 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

आरजेडी से मोहभंग क्यों?

डॉ. अजीत यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने वर्षों तक राजद के लिए काम किया मगर पार्टी ने उन्हें कभी उचित मान-सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता सुरेश यादव भी राजद के समर्पित कार्यकर्ता थे, लेकिन पार्टी में उन्हें भी उनकी मेहनत का प्रतिफल नहीं मिला. डॉ. यादव ने कहा, “जब मेरे पिता को कुछ नहीं मिला तो मेरे लिए भी पार्टी में कोई भविष्य नहीं दिखा. भाजपा ने मुझे और मेरे समर्थकों को सम्मान के साथ आमंत्रित किया, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया.”

पटना में ही क्यों हुआ आयोजन?

अजीत यादव ने यह भी कहा कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम पहले जहानाबाद में बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना था, लेकिन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन प्रसाद उर्फ कक्कू जी के आकस्मिक निधन के कारण आयोजन पटना में करना पड़ा.

कौन हैं डॉ. अजीत यादव?

डॉ. अजीत यादव न केवल आरजेडी के वरिष्ठ नेता रहे हैं, बल्कि वे जहानाबाद जिले में एक सफल उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं. उनकी गिनती स्थानीय राजनीति के मजबूत चेहरों में होती रही है. युवाओं में उनकी खास पकड़ रही है. उन्होंने वर्षों तक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में काम किया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी में शामिल हो रहे हैं कई दिग्गज

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. हाल के दिनों में बीजेपी में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. इनमें राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव, जदयू से नाता तोड़ चुके संजय सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा पंचायत स्तर से लेकर जिला इकाइयों तक के कई राजद और कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा का हाथ थामा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel