23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Band: 9 जुलाई को विपक्ष का चक्का जाम, राहुल के साथ तेजस्वी, दीपंकर, बेबी और डी राजा होंगे शामिल

Bihar Band: बिहार में 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल और चक्का जाम का व्यापक असर दिखेगा. विपक्षी दलों ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में यह आंदोलन बुलाया है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, डी. राजा, एमए बेबी समेत कई बड़े नेता प्रदर्शन में भाग लेंगे.

Bihar Band: ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल और बिहार में चक्का जाम में बुधवार को सभी विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी. लोकसभा में विराेधी दल के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीएम के महासचिव एमए बेबी, सीपीआइ के महासचिव डी राजा मौजूद रहेंगे. विपक्षी दलों ने बिहार मतदाता पुनरीक्षण को वापस लेने की मांग करते हुए बुधवार को चक्का जाम का आह्वान किया है. विपक्षी नेता इस दौरान आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक प्रदर्शन के रूप में जायेंगे.

सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव एम ए बेबी चक्का जाम में होंगे शामिल

माकपा राज्य कमेटी मनोज चंद्रवंशी ने मंगलवार को कहा कि बुधवार के चक्का जाम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी, राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, विधायक अजय कुमार, विधायक सत्येंद्र यादव, राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली सहित अन्य नेता शामिल होंगे.

आज के चक्का जाम में शामिल होंगे डी राजा

भाकपा के महासचिव डी राजा बुधवार की सुबह आठ बजे पटना पहुंचेंगे. उसके बाद महागठबंधन के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण बंद करो, काला श्रम कानून रद्द करो, की मांगो को लेकर नौ बजे आयकर गोलबंर से बिहार चुनाव आयोग कार्यालय तक आयोजित मार्च में शामिल होंगे. इसकी जानकारी मंगलवार को राज्य पार्टी कार्यालय के सचिव इंदुभूषण वर्मा ने दी.

महागठबंधन आज चक्का जाम के साथ बाजार करेगा बंद

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में 9 जुलाई को महागठबंधन की ओर से बौंसी बाजार में चक्का जाम किया जायेगा. इस दौरान बाजार को भी राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद किया जायेगा. प्रखंड राजद अध्यक्ष पंकज दास ने बताया कि वामपंथी दलों के साथ-साथ मजदूर यूनियन के द्वारा भी अपनी मांगों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया गया है.

पंकज दास ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ इंडिया महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं के द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसके पुनरीक्षण से पिछड़ी, अति पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों के मतदाताओं का नाम छट सकता है.

मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ राजद के नेता विपिन मिश्रा, कन्हैया कुमार सहित अन्य ने बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को बंद से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह को भी आवेदन सौंप कर समर्थन की मांग की है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि

इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel