23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘सियरा उहे ह, खाली रंग बदलले बा…’ BJP का तेजस्वी के युवा संसद कार्यक्रम पर जोरदार तंज 

Bihar News: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के युवा संसद कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तंज कसा है. भाजपा ने बापू सभागार में तेजस्वी के समर्थकों के उपद्रव का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि बाप जंगलराज के खलनायक हैं, बेटा गुंडाराज का नायक बनने निकला है. 

Bihar Political News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है और ऐसे में राजनीतिक पार्टियां विरोधी पार्टियों को घेरने का एक भी मौका छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बापू सभगार में युवा संसद कार्यक्रम में राजद के समर्थकों के तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. भाजपा ने वीडियो को शेयर किया और राजद पर निशान साधा. 

भाजपा ने क्या कहा ? 

बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया पल्टफॉर्म ‘X’ पर अपने हैंडल से वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि सियरा उहे ह, खाली रंग बदलले बा. युवा संसद के नाम पर तेजस्वी ने राजद (आरजेडी के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए) के गुंडों की जमात का जुटान किया था. अइसा न भारी ‘भेड़ियाधसान’ हुआ कि कहीं शीशे फूटे तो कहीं दरवाजे टूटे. जो जूतमपैजार मची कि तेजस्वी को पतली गली से निकलना पड़ा. बापू सभागार का दरवाजा भी तोड़ दिया आरजेडी के उपद्रवियों ने. तेजस्वी का ‘यूथ विजन’ वहीं का वहीं उनके यूथ ब्रिगेड ने लाइव दिखा दिया। बाप जंगलराज के खलनायक हैं, बेटा गुंडाराज का नायक बनने निकला है. 

बापू सभागार पहुंचे तेजस्वी यादव 

दरअसल, तेजस्वी यादव गुरुवार को छात्र राजद के छात्र-युवा संसद के कार्यक्रम को संबोधित करने बापू सभागार पहुंचे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के युवा सरकार की मंशा भांप चुका है. युवा अब वह सत्ता के फैसले का इंतज़ार नहीं करेगा, बल्कि अब सत्ता का फैसला करेगा. बिहारी युवा मिट्टी के नहीं, हौसलों और हिम्मत के बने है. हमारी सोच में लहू नहीं क्रांति दौड़ती है. युवा साथियों-  उठो, ठानों और चलो और तब तक मत रुको जब तक बिहार फिर से ज्ञान, कर्म, भक्ति, प्रगति और तरक्की की राजधानी न बन जाए. 

Also Read:  खरगे के बयान से घिर गई कांग्रेस, NDA नेताओं का हल्लाबोल, रविशंकर बोलें- कांग्रेस को मिर्ची लगती है लगने दीजिए

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel