24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: महागठबंधन की तैयारी, महिला मुद्दों और कॉमन मैनिफेस्टो के साथ NDA को घेरने की रणनीति, देखें लिस्ट

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी राजद, कांग्रेस और महागठबंधन में शामिल दल एनडीए को हराने के लिए उनके कोर वोट बैंक पर चोट करने की रणनिति बना रहे हैं. आइये जानते हैं महागठबंधन किन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने की तैयारी में है.

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में महागठबंधन एक बार फिर सत्तारूढ़ एनडीए को टक्कर देने की तैयारी में है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन कॉमन मैनिफेस्टो तैयार कर रहा है. इसमें कांग्रेस और राजद ने साझा मुद्दों को प्रमुखता देने की रणनीति बनाई है.

महिला वर्ग पर खास फोकस

महिलाएं एनडीए की बेस वोटर के तौर पर जानी जाती हैं. महागठबंधन इसमें सेंध लगाने की तैयारी में है. इसलिए कांग्रेस ने इस बार महिला मतदाताओं को लुभाने की व्यापक योजना बनाई है.

‘महिलाओं की बात’ अभियान के जरिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक महिलाओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा गया. इसमें आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी कर्मी, मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सुविधाएं देने की बात कही गई.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महागठबंधन अपने कॉमन मेनिफेस्टो में महिलाओं की आय बढ़ाने, महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा और पारिवारिक माहौल जैसे विषयों को शामिल कर सकती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कॉमन मेनिफेस्टो की में शामिल हो सकती है ये मुख्य बातें:

महागठबंधन की ओर से तैयार किए जा रहे कॉमन मैनिफेस्टो में कई लोकलुभावन वादे शामिल हो सकते हैं, इनमें शामिल है…

  1. जातीय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा
  2. जातीय जनगणना का राजनीतिक श्रेय हासिल करने की कोशिश
  3. मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह ₹2500
  4. 2000 एकड़ भूमि पर वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी की स्थापना
  5. स्कूलों में सभी जाति के बच्चों को दूध और अंडा उपलब्ध कराने का वादा
  6. 200 यूनिट मुफ्त बिजली
  7. युवा आयोग का गठन
  8. 100% डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान
  9. नौकरी के लिए आवेदन पर कोई शुल्क नहीं
  10. परीक्षा के लिए यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति का वादा

Viral Video: ‘कट्टा दिखाएंगे तो बाप बाप कहियेगा’, थाना कैंपस में महिला सिपाही ने बनाया रील, हो रहा वायरल

कांग्रेस ने 58 सीटों पर लड़ने के दिए संकेत

इस बार कांग्रेस 50 से 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. रविवार को पार्टी ने 58 पर्यवेक्षक की सूची जारी की. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने ये नाम उन सीटों के लिए तय किये हैं जहां-जहां से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी 40-50 सीटों की दावेदारी और उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है.

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान के समर्थक पर चाकू से हमला, सिर पर गहरे जख्म, हमलावर बोला – कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेगा तुम्हारा नेता

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel