Bihar Election: मुजफ्फरपुर. बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत चल रहे मतदाता सत्यापन के कार्य में बीएलओ की ओर से बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. मुजफ्फरपुर जिले में औराई बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने 60 से अधिक बीएलओ का मानदेय और वेतन भुगतान बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही, इन सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. अगर संतोषजनक जवाब नहीं पाया गया, तो अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. यहां कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की है कि उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र भरा ही नहीं फिर भी वो ऑनलाइन सबमिट दिख रहा है.
सत्यापन का कार्य बहुत धीमा
बताया गया कि औराई विधानसभा क्षेत्र मतदाता सत्यापन का कार्य बहुत धीमा था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पिछले दिनों इसकी समीक्षा की. उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और लापरवाही बरतनेवाले बीएलओ को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में औराई बीडीओ ने कार्रवाई की है. सभी बीएलओ को अंतिम रूप से भी चेतावनी दी गई है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सत्यापन कार्य के तहत गणना प्रपत्र वितरण और अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है, अगर इसके बाद भी निष्पादन में लापरवाही बरती जाएगी तो प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है.
ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं करनेवालों को कॉल
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का भी विकल्प है. मतदाता घर बैठे व कहीं से अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. ऑनलाइन जमा किए जाने के बाद इसका बीएलओ से वेरिफिकेशन कराया जाना है. अब ऐसे मतदाताओं के मोबाइल पर कॉल आ रहा, जिन्होंने ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरा है. कॉल करनेवाले की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें बताया गया है कि आपने ऑनलाइन फॉर्म भरा है. इसका वेरिफिकेशन किया जाना है. इस तरह के फोन कॉल से मतदात कई मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अबतक फॉर्म नहीं भरा है. अपना फॉर्म बीएलओ को नहीं सौंपा है. इसके बाद भी उनका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट दिखा रहा है. वेरिफिकेशन के लिए उनके पास कॉल आ रहा है. उन्हें अब इस बात की चिंता है कि अगर वह अब फॉर्म भरेंगे तो वह स्वीकार होगा या नहीं. इसकी शिकायत वह कहां करें, उन्हें पता नहीं.
Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार