23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

Bihar Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का चुनावी साल में बिहार में एक और दौरा होने जा रहा है. अगस्त महीने में उनकी कैमूर के नक्सलग्रस्त क्षेत्र अधौरा में जनसभा संभावित है. वे यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे.

Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर से प्रदेश नेतृत्व बिहार में लाने की तैयारी में है. विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी सक्रियता अधिक बढ़ी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार अगस्त में होनेवाली यात्रा के दौरान वे कैमूर के नक्सल प्रभावित अधौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम भी वही करने की संभावना है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस की ओर से अब तक राहुल गांधी के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा की तिथि अब तक तय नहीं हुई है. उनका कैमूर जाने का कार्कम है. वहां पर वे आम लोगों से मिलेंगे और उनसे बात भी करेंगे.

कांग्रेस नेता पहुंचे अधौरा, लिया सभा स्थल का जायजा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभावित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार बुधवार को अधौरा पहुंचे. उन्होंने क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा के लिए जगह का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र पाल ने बताया कि राहुल गांधी की रैली की तारीख पर निर्णय बाद में लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने अगले महीने यानी अगस्त में यात्रा प्रस्तावित होने की बात कही. कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने यहां के अनुसूचित जन जाति व अन्य वर्ग के लोगों से मुलाकात की और राहुल गांधी के विचारों को उनसे साझा किया. गांव भ्रमण करने और उनसे मिलने के उद्देश्यों पर चर्चा की. राजेंद्र पाल ने कहा कि वह दिल्ली जाकर क्षेत्र की रिपोर्ट आला नेताओं को देंगे, इसके बाद राहुल के दौरे की घोषणा की जाएगी.

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दिया था चैलेंज

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों समाचार एजेंसी को दिए गए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि क्या राहुल गांधी ने बिहार के किसी गांव में एक रात भी बिताई है. वो पूरे जीवन में एक रात बिहार में नहीं बिताई है. वे दिल्ली में बैठकर बिहारियों का मजाक उड़ाते हैं और फिर यहां हमें ज्ञान देते हैं. तेलंगाना के सीएम की ओर से बिहार के लोगों पर दिये बयान के संबंध में भी प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी बिहार आएंगे तो उनसे पूछियेगा कि उनके पार्टी के सीएम ने ऐसा कहा है कि नहीं, अगर कहा है तो आपने उनसे क्या सवाल-जवाब किया.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel