Bihar Election: पटना. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल की एक एमएलसी ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो सकता है. राजद की एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से कर दी है. एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव धरती पर जिंदा भगवान हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बीआर आंबेडकर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थीं. यहीं पर अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने लालू प्रसाद यादव को भगवान बता दिया है.
बाल दाढ़ी बनानेवाले की बेटी को सदन में बैठाया
इस कार्यक्रम में एलएलसी के संबोधन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर कहती हैं, ‘शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान हैं, धरती पर भगवान हैं या आशीर्वाद देनेवाले भगवान हैं. उर्मिला ठाकुर जैसी नेता जिसके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे, आज इस बेटी को इस सदन में कुर्सी पर बैठानेवाला कोई शख्स है तो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव. शिव की पूजा आप जानते हैं. शिव गरीबों के नेता थे. भगवान शिव का रथ बसहा है और मइया की सवारी बाघ है, लेकिन बाघ बसहा को नहीं खाता है. आप देखते हैं कि भगवान शिव के गले में सर्प है और मोर भगवान कार्तिकेय का सवारी है. मोर, सांप को नहीं खाता है. सांप चूहा खाता है, लेकिन सांप गणेश जी सवारी है इसलिए वो वहां चूहा को नहीं खाता है.’
कई भगवानों से की लालू यादव की तुलना
उर्मिला ठाकुर ने अपने भाषण में हिंदुओं के कई भगवान से लालू प्रसाद यादव की तुलना की है. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि एक भगवान शिव थे, दूसरा कलयुग में आज अगर कोई जिंदा भगवान हैं तो लालू प्रसाद हैं. उर्मिला ठाकुर ने कहा जिस तरह भीष्म पितामह, भगवान कृष्ण, और मर्यादा पुरुषोतम राम जैसे देवताओं की कोई जगह नहीं ले सकता उसी तरह लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता है. उर्मिला ठाकुर ने कहा, ‘बहुत सारे पुरुष पैदा हुआ, लेकिन मर्यादा पुरुषोतम राम का स्थान कोई नहीं ले पाया. बहुत सारे एमएलए, एमपी, मंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सब कोई पैदा हुए, लेकिन बाबू लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई नहीं ले पाया और ना ले पाएगा.’
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट