Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने पहले से ही ऐलान कर रखा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रशांत किशोर चुनाव में टांय-टांय फिश हो जाएंगे.
पैसे की राजनीति करते हैं किशोर
केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि सब समझते हैं कि प्रशांत किशोर पैसे की राजनीति करते हैं. वह बिजनेसमैन हैं. वह इधर-उधर घूम रहे हैं, लेकिन सब अंत में उन्हें धोखा देंगे. उन्होंने कहा कि पैसे की वजह से कुछ नए जवान उनके आगे-पीछे घूम रहे हैं. इससे उनको लग रहा है कि वह बड़े लोकप्रिय हो गए हैं.
बिहार के लोग नासमझ नहीं हैं
जीतन राम मांझी ने कहा, “उनका वहां बिहार में कोई मुद्दा नहीं है, उनका वैसा कोई वहां काम नहीं है. चुनाव के समय वह उतरे हैं. बिहार के लोग इतने नासमझ नहीं हैं कि चुनाव के समय कोई आएगा, कुछ बोल जाएगा और उसके चक्कर में लोग फंस जाएंगे. ऐसा कुछ बिहार चुनाव में होने वाला नहीं है. इसलिए उनका वहां कुछ नहीं होने वाला.”
तेजस्वी यादव के आरोप पर क्या बोले
तेजस्वी यादव के जंगल राज वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में राज्य में जंगल राज था. यह बात हम लोगों ने नहीं कही थी, अदालत ने खुद इस बात की पुष्टि की थी. उसी को दोहराने के लिए झूठ बोलते हैं कि आज भी जंगल राज है. आज जंगल राज कहां है? आज कोई घटना घटती है तो आरोपी पर कार्रवाई होती है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम नीतीश की तारीफ में क्या बोले
जीतन राम मांझी ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर कहा, “बिहार में विपक्षी दलों के साथ कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं है. हम एनडीए के साथ हैं. बात बिहार के विकास की है तो सीएम नीतीश कुमार ने अपने समय काल में बिजली, सड़क, शिक्षा और कानून-व्यवस्था में सुधार किया है. इसलिए जनता उनके साथ है.”
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 72 घंटे तक फ्लैश फ्लड का खतरा, IMD ने भारी बारिश और आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट