27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पीएम मोदी संत की तरह देश चला रहे हैं…’, जीतन राम मांझी बोले- नेहरू और मोदी अपने-अपने दौर के चैंपियन

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पीएम बनने पर एनडीए सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी को "संत समान" बताते हुए कहा कि वे बिना पारिवारिक स्वार्थ के सिर्फ देशहित में काम कर रहे हैं और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में लगातार अग्रसर हैं.

Bihar Election 2025: एनडीए सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ सेवा पर उन्हें “संत समान” बताते हुए जमकर सराहना की है. मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक बन चुके हैं, बल्कि उन्होंने अपने “पारिवारिक मोह से परे” रहकर सिर्फ देशहित में कार्य किया है.

विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे मोदी

मांझी ने मोदी की तुलना पंडित जवाहरलाल नेहरू से करते हुए कहा, “नेहरू ने आज़ाद भारत को दिशा दी, तो मोदी 2047 तक विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं.” उन्होंने दोनों को उनके समय का “चैंपियन” करार दिया, साथ ही यह भी स्वीकारा कि नेहरू युग की कुछ नीतिगत भूलों का देश को खामियाजा उठाना पड़ा है, विशेषकर कश्मीर जैसे मुद्दों पर.

आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान में वैश्विक शक्ति बन चुका है

प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मांझी ने कहा कि आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान में वैश्विक शक्ति बन चुका है. “चंद्रमा पर भारत का झंडा लहरा रहा है, हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में जा रहे हैं और दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.”

उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली को “विलक्षण प्रतिभा से परिपूर्ण” बताया और कहा कि वह बिना किसी राजनैतिक वंशवाद के देश का नेतृत्व कर रहे हैं, जो उन्हें और भी असाधारण बनाता है. “जहां नेहरू के पास इंदिरा और राजीव जैसे वारिस थे, वहीं मोदी अकेले हैं सिर्फ देश के लिए प्रतिबद्ध.

प्रधानमंत्री मोदी को विश्वभर में सबसे लोकप्रिय नेता

प्रधानमंत्री मोदी को विश्वभर में सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए मांझी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक चेतना का केंद्र बन रहा है. “हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि वह और लंबा समय भारत का प्रतिनिधित्व करें और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पीएम बन चुके हैं. मांझी का यह बयान न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चित हो रहा है, जहां इसे मोदी सरकार के समर्थन का बड़ा संकेत माना जा रहा है.

Also Read: तेजस्वी के सामने मुकेश सहनी की हुंकार: मुझे बनाओ डिप्टी CM, बोले- 4 विधायक लिए, अब हम 40 छीनेंगे

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel