Bihar Election 2025: एनडीए सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ सेवा पर उन्हें “संत समान” बताते हुए जमकर सराहना की है. मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक बन चुके हैं, बल्कि उन्होंने अपने “पारिवारिक मोह से परे” रहकर सिर्फ देशहित में कार्य किया है.
विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे मोदी
मांझी ने मोदी की तुलना पंडित जवाहरलाल नेहरू से करते हुए कहा, “नेहरू ने आज़ाद भारत को दिशा दी, तो मोदी 2047 तक विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं.” उन्होंने दोनों को उनके समय का “चैंपियन” करार दिया, साथ ही यह भी स्वीकारा कि नेहरू युग की कुछ नीतिगत भूलों का देश को खामियाजा उठाना पड़ा है, विशेषकर कश्मीर जैसे मुद्दों पर.
आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान में वैश्विक शक्ति बन चुका है
प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मांझी ने कहा कि आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान में वैश्विक शक्ति बन चुका है. “चंद्रमा पर भारत का झंडा लहरा रहा है, हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में जा रहे हैं और दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.”
उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली को “विलक्षण प्रतिभा से परिपूर्ण” बताया और कहा कि वह बिना किसी राजनैतिक वंशवाद के देश का नेतृत्व कर रहे हैं, जो उन्हें और भी असाधारण बनाता है. “जहां नेहरू के पास इंदिरा और राजीव जैसे वारिस थे, वहीं मोदी अकेले हैं सिर्फ देश के लिए प्रतिबद्ध.
प्रधानमंत्री मोदी को विश्वभर में सबसे लोकप्रिय नेता
प्रधानमंत्री मोदी को विश्वभर में सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए मांझी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक चेतना का केंद्र बन रहा है. “हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि वह और लंबा समय भारत का प्रतिनिधित्व करें और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पीएम बन चुके हैं. मांझी का यह बयान न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चित हो रहा है, जहां इसे मोदी सरकार के समर्थन का बड़ा संकेत माना जा रहा है.
Also Read: तेजस्वी के सामने मुकेश सहनी की हुंकार: मुझे बनाओ डिप्टी CM, बोले- 4 विधायक लिए, अब हम 40 छीनेंगे