22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने BJP प्रदेश चीफ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अगर कुछ हुआ तो पूरा बिहार करेगा आंदोलन

Bihar Politics: जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर राजेश साह नामक युवक की हत्या का आरोप लगाया है. पटना में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मृतक की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी को भी सामने लाया. उन्होंने कहा कि परिवार को अब भी धमकियां मिल रही हैं ताकि वे मीडिया के सामने न आएं.

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने राजेश साह नामक युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड के वक्त किशनगंज के एसपी रहे आईपीएस एमआर नायक की पत्नी ने एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस किया था. साथ ही, इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एसके दुबे रिटायर होने के बाद उसी कॉलेज में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बने. 2007 में हुई इस घटना में पटना हाईकोर्ट ने अब सीआईडी को जल्दी जांच करने का निर्देश दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राजेश साह की मां अमला देवी को किशनगंज के कुछ भाजपा से जुड़े लोग फोन कर धमकी दे रहे हैं कि वे मीडिया के सामने न आएं.

क्या बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने राजेश हत्याकांड के बारे में बताया कि 2007 में राजेश के घर के बगल में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक दिन राजेश के दोस्त उसे मोटरसाइकिल पर कहीं ले गए. बाद में खबर आई कि भीड़ ने राजेश को पीटा और उसे दिलीप जायसवाल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. दिलीप ने ही पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवक को भीड़ पीट रही है.

परिवार को दो दिन तक राजेश से मिलने नहीं दिया गया. बाद में पुलिस ने राजेश पर ही आरोप लगाया कि वह दिलीप की हत्या के लिए पिस्तौल लेकर गया था, लेकिन दिलीप के समर्थकों ने उसे पीट दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज तक जानकारी नहीं मिली कि राजेश की मौत पिटाई से हुई या उसे अस्पताल में ही जहर दे दिया गया.

राजेश की मां रोते हुए बोली- बहुत परेशान किया गया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए राजेश की मां ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने उन्हें बहुत परेशान किया और अब वे न्याय की गुहार लगा रही हैं. उन्हें अपने बेटे का शव तक देखने नहीं दिया गया. राजेश की बहन ने कहा कि 15 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राजेश की बहन ने गुस्से में कहा कि अगर हम लड़का होते, तो दिलीप जायसवाल को उसी वक्त मार देतीं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूरा बिहार करेगा आंदोलन

प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि ये लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बोल रहे हैं. अगर इन्हें कुछ हुआ, तो पूरा बिहार आंदोलन करेगा. उन्होंने आगे कहा कि और भी बहुत सारे नेताओं का किस्तों में खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

दिलीप जायसवाल बोले- छवि धूमिल करने की साजिश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं. हमें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है. हकीकत तथ्यों पर आधारित होती है, अफवाहों पर नहीं.”

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel