27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ritlal Yadav: मुझे भागलपुर नहीं, बेऊर जेल भेजिए मीलॉर्ड…” पटना कोर्ट में RJD विधायक रीतलाल यादव की गुहार

Ritlal Yadav: राजद विधायक रीतलाल यादव को दो आपराधिक मामलों में बुधवार को भागलपुर जेल से लाकर पटना की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत में सुनवाई के बाद उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि विधायक की ओर से बेऊर जेल में स्थानांतरण की मांग को लेकर आवेदन दाखिल किया गया.

Ritlal Yadav: दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव को बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर जेल से पटना लाया गया. जहां उन्हें सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश किया गया. जेल प्रशासन ने विधायक को दो अलग-अलग मामलों में अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया. सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

बेऊर जेल में स्थानांतरित करने का किया आग्रह

विधायक रीतलाल यादव की ओर से अदालत में एक आवेदन दाखिल किया गया है, जिसमें आग्रह किया गया है कि उन्हें भागलपुर की बजाय पटना स्थित बेऊर जेल में स्थानांतरित किया जाए. आवेदन में सुरक्षा और कानूनी सुविधा की दृष्टि से बेऊर जेल में रखने की मांग की गई है.

अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप

विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ चल रहे दो मामलों में एक मामला धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वर्ष 2018 में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि विधायक ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की, जिसे वैध दिखाने की कोशिश की गई. ईडी ने इस मामले में जांच के बाद चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. इस प्रकरण में 2023 से लगातार बहस और सुनवाई चल रही है.

विधायक पर है डकैती की साजिश का भी आरोप

दूसरा मामला डकैती की साजिश और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ा है, जो खगौल थाना क्षेत्र से संबंधित है. इस आपराधिक मामले की एफआईआर वर्ष 2010 में दर्ज की गई थी. इसमें रीतलाल यादव के अलावा अन्य कई नामजद आरोपी भी शामिल हैं. पुलिस ने इस केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है और वर्तमान में मामला अभियोजन साक्ष्य के चरण में है.

बाहुबली छवि के कारण चर्चा में रहे हैं रीतलाल

उल्लेखनीय है कि विधायक रीतलाल यादव लंबे समय तक बाहुबली छवि के कारण चर्चा में रहे हैं. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, हालांकि वे वर्तमान में राजद के विधायक हैं और विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

विशेष अदालत द्वारा अगली तारीख तय किए जाने तक विधायक को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश बरकरार है. अब यह देखना अहम होगा कि अदालत उनकी जेल स्थानांतरण की मांग पर क्या निर्णय लेती है.

Also Read: बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर संग्राम, VIP से लेकर वाम दलों तक ने ठोकी अपनी-अपनी दावेदारी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel