24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bodh Gaya Vidhan Sabha Chunav 2025: बोधगया में ‘आरजेडी vs बीजेपी’ की क्लासिक जंग, तीन चुनाव, दो चेहरे, एक फिक्स मुकाबला!

Bodh Gaya Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की बोधगया विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से लगभग एक ही स्क्रिप्ट चल रही है. मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच ही रहा है. यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और हर चुनाव में यहां की सियासी तस्वीर पूरे राज्य की हवा का संकेत देती है.

Bodh Gaya Vidhan Sabha Chunav 2025: बोधगया:  बोधगया का चुनाव जातिगत गणित पर भी निर्भर करता है. विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से लगभग एक ही स्क्रिप्ट चल रही है. मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच ही रहा है. 2020 में बोधगया ने आरजेडी पर भरोसा जताया. कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के हरी मांझी को 4,708 वोटों से हराया. 

2020: कांटे की टक्कर, सर्वजीत की वापसी

2020 में बोधगया ने फिर आरजेडी पर भरोसा जताया. कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के हरी मांझी को 4,708 वोटों से हराया. आरजेडी को 41.84% और बीजेपी को 39.4% वोट मिले. जीत छोटी थी लेकिन संदेश बड़ा बोधगया में सर्वजीत की पकड़ कायम रही.

2015: मोदी लहर को झटका

2015 में जब पूरा देश मोदी लहर में बह रहा था, बोधगया ने आरजेडी के कुमार सर्वजीत को चुना. उन्होंने बीजेपी के श्याम देव पासवान को 30,473 वोटों से हराया. 49.98% वोट के साथ सर्वजीत की यह जीत RJD की मजबूती को दर्शाती है.

 2010: बीजेपी की चमक

2010 का चुनाव बीजेपी के लिए स्वर्णिम था. श्याम देव पासवान ने एलजेपी के कुमार सर्वजीत को हराया. वोटिंग प्रतिशत में बीजेपी को 44.39% और एलजेपी को 35.2% वोट मिले. यह दौर बीजेपी के उभार का था. 

राजनीतिक पैटर्न और समीकरण

बोधगया का चुनाव जातिगत गणित पर भी निर्भर करता है. अनुसूचित जाति मतदाताओं की बड़ी भूमिका रहती है. आरजेडी ने इन मतदाताओं को साधकर लगातार दो बार जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी का मजबूत आधारशिला अब भी टक्कर में बना हुआ है. यहां हर चुनाव RJD और BJP के बीच शतरंज की बाजी जैसा होता है. हर चाल मायने रखती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel