23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर बिना नाम लिए एनडीए सरकार को घेर रहे हैं. लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठा रहे हैं. इस वजह से वो जीतन राम मांझी के निशाने पर हैं. मांझी उन्हें गठबंधन धर्म निभाने की सलाह दे रहे हैं.

Chirag Paswan: बिहार के हर इलाके से अपराध की खबर आ रही है. राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित इलाके में भी मर्डर की घटना हुई है. इस वजह से विपक्षी दल बिहार की एनडीए सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव रोज क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. विपक्ष के आरोपों के काट में सत्ताधारी दल के नेता यह कह रहे हैं कि हमारी सरकार में किसी अपराधी को संरक्षण नहीं मिलता. हर हाल में अपराधी को अंजाम तक पहुंचाते हैं. लेकिन, एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी के नेता इस मामले को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

चिराग के जीजा ने X पर क्या लिखा

लोजपा सांसद अरुण भारती ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “महाभारत के 4 प्रमुख पात्र जिन्होंने समय का मान नहीं रखा पितामह भीष्म, महाराज धृतराष्ट्र, महारानी गांधारी, महाराज शकुनि (नहीं, सभी का सम्मान है. बात सिर्फ समय की है) जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु जिसमें अनुभव की कमी थी- चक्रव्यूह में कूदा, क्योंकि समय का मान रखने के लिए अनुभव नहीं, नव-संकल्प चाहिए.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या मायने निकाले जा रहे

अरुण भारती के इस पोस्ट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. पोस्ट को देखकर लगता है कि उन्होंने अभिमन्यु की तुलना चिराग पासवान से की है. हाल ही में पार्टी की दो बड़ी नव संकल्प रैलियां हुई थीं. पहली शाहबाद और दूसरी सारण में हुई. दोनों जगह भारी समर्थन मिला.

इस दौरान चिराग पासवान ने घोषणा की थी, “मैं यहां की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. मैं यह चुनाव बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए लडूंगा. बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा.”

इसे अलावा बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान, राजेश वर्मा और अरुण भारती ने सवाल उठाये थे. यह बात जीतन राम मांझी को अच्छी नहीं लगी थी.

एक पोस्ट में जीतन राम मांझी ने लिखा था, “अपराध करवाएं राजद वाले, तोहमत लगे सरकार पर,वाह रे गठबंधन धर्म. हमारे यहाँ एक कहावत है. “गुड़ खाते हैं,गुडअम्मे से परहेज.” यह ठीक नहीं. वैसे एक बात बताऊं अब बिहार के मुख्यमंत्री निवास में माफियाओं की खातिरदारी नहीं होती बल्कि उन माफियाओं को ठोक दिया जाता है. लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने वालें को यह बात समझना चाहिए.” अरुण भारती ने X पोस्ट में महाभारत के जिन 4 किरदारों का जिक्र किया है, उनकी तुलना किससे की है, किसे क्या कह रहे हैं, ये साफ नहीं हो सका है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel