Bihar Elections 2025: औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के समीप रविवार की रात लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. आवेश में कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के धनावां गांव निवासी मृत्युंजय पासवान के रूप में हुई है.
कर्मा पंचायत का अध्यक्ष मृत्युंजय पासवान
बदमाशों ने युवक के सिर पर चाकू से तीन-चार बार हमला किया, जिससे उसके सिर के जख्म के गहरे निशान उभर आये है. रविवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक के पिता कपिल देव पासवान ने बताया कि उसका बेटा मृत्युंजय लोजपा (रामविलास) का दाउदनगर प्रखंड के कर्मा पंचायत का अध्यक्ष है. वह पंचायत के अन्य लोगों को लेकर रविवार को राजगीर में आयोजित चिराग पासवान की रैली में शामिल होने गया था.
रैली से लौटने के बाद जिनोरिया बस स्टैंड समीप मेडिकल पर वह दवा लेने गया था, जहां कर्मा गांव निवासी गोविंद सिंह और झवई गांव निवासी रवि यादव उक्त मेडिकल पर पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद उक्त दोनों व्यक्ति मृत्युंजय से चिराग पासवान की रैली को लेकर चर्चा करने लगे. इस दौरान उनलोगों ने कहा कि चिराग पासवान कभी भी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेगा और न हीं तुम लोग कभी ओबरा विधानसभा सीट से चुनाव जीत पाओगे.

गाली-गलौज के बाद चाकू से हमला
इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद गोविंद ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगा और सिर पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना जख्मी युवक के परिजनों को दी गई.
सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तथा युवक को आनन -फानन में इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
बिहार विधानसभा का चुनाव शुरू होने से पहले ही प्रतिद्वंद्विता एवं आक्रोश देखने को मिलने लगा है. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मारपीट में एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने बताया अगले 24 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट