CM Nitish kumar: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एक अत्याधुनिक रथ के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे. यह विशेष रूप से निर्मित रथ हरियाणा से मंगवाया गया है . इसे निश्चय रथ नाम दिया गया है और इसकी डिजाइनिंग तथा निर्माण की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी थी. अब यह रथ पटना पहुंच चुका है और मधुबनी में मुख्यमंत्री खुद इसके जरिए प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं.
पूरी तरह से सुसज्जित है ‘निश्चय रथ’
नीतीश कुमार को ध्यान में रखते हुए रथ में तमाम सुविधाएं दी गई हैं. इसमें चार एडजस्टेबल और आरामदायक सीटें हैं, जो लंबी यात्राओं में थकान को कम करेंगी. प्राइवेसी के लिए टिंटेड ग्लास और पर्दे लगाए गए हैं, जिससे रथ के भीतर गोपनीयता बनी रहे.
रोड शो के लिए खास डिजाइन
यह रथ पूरी तरह से मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए डिजाइन किया गया है. जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस रथ का उपयोग केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रचार के दौरान किया जाएगा. यह रथ बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के दक्षिणी जिलों में ऑरेंज और उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
हाईटेक तकनीक और सुरक्षा व्यवस्था
रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगा है, जिसकी मदद से मुख्यमंत्री छत तक पहुंच सकते हैं. छत को चार फीट ऊंची स्टील रेलिंग से सुरक्षित किया गया है. रात्रि प्रचार के लिए छत पर फ्लडलाइट भी लगाई गई है. कुल मिलाकर यह हाईटेक रथ नीतीश कुमार को जनता से सीधे जोड़ने और प्रचार को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें