27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish kumar: सीएम नीतीश इस रथ से बिहार विधानसभा चुनाव से करेंगे चुनाव प्रचार, जानिए इसकी खासियत

CM Nitish kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का वक्त बाकी है. इस चुनाव में प्रचार के लिए सीएम नीतीश के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से लैस रथ बनवाया गया है. आइये जानते हैं इसकी क्या खासियत है?

CM Nitish kumar: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एक अत्याधुनिक रथ के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे. यह विशेष रूप से निर्मित रथ हरियाणा से मंगवाया गया है . इसे निश्चय रथ नाम दिया गया है और इसकी डिजाइनिंग तथा निर्माण की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी थी. अब यह रथ पटना पहुंच चुका है और मधुबनी में मुख्यमंत्री खुद इसके जरिए प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं.

पूरी तरह से सुसज्जित है ‘निश्चय रथ’

नीतीश कुमार को ध्यान में रखते हुए रथ में तमाम सुविधाएं दी गई हैं. इसमें चार एडजस्टेबल और आरामदायक सीटें हैं, जो लंबी यात्राओं में थकान को कम करेंगी. प्राइवेसी के लिए टिंटेड ग्लास और पर्दे लगाए गए हैं, जिससे रथ के भीतर गोपनीयता बनी रहे.

रोड शो के लिए खास डिजाइन

यह रथ पूरी तरह से मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए डिजाइन किया गया है. जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस रथ का उपयोग केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रचार के दौरान किया जाएगा. यह रथ बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के दक्षिणी जिलों में ऑरेंज और उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

हाईटेक तकनीक और सुरक्षा व्यवस्था

रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगा है, जिसकी मदद से मुख्यमंत्री छत तक पहुंच सकते हैं. छत को चार फीट ऊंची स्टील रेलिंग से सुरक्षित किया गया है. रात्रि प्रचार के लिए छत पर फ्लडलाइट भी लगाई गई है. कुल मिलाकर यह हाईटेक रथ नीतीश कुमार को जनता से सीधे जोड़ने और प्रचार को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel