Bihar Chunav 2025: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को गया के दौरे पर पहुंचे मांझी ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान ऐलान किया कि वह साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी जगह पर पार्टी का कोई आम कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा.
चुनाव लड़ने से किया इंकार
संतोष मांझी ने चुनाव कहां से लड़ने के सवाल पर कहा कि हम को पूरे बिहार में चुनाव लड़ना है, वहां भी कोशिश कर रहे है. बिहार में एक नई सरकार आए और ताकत से आए और नए कलेवर के साथ आए ताकि बिहार का विकास तेजी से हो. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में कुटुंब से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा, हमारा चुनाव लड़ने का कोई मंशा नहीं है, क्योंकि हमारा तो कार्यकाल अभी तो 2030 तक है.
हम के कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव: मांझी
संतोष सुमन ने कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते चाहते हैं कि हमारे जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़ें और जो भी कार्यकर्ता लड़े उनको ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें, पार्टी के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर तो ये ज्यादा बेहतर रहेगा और जो भी लड़ेगा हम का कार्यकता लड़ेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमामगंज के दौरे पर पहुंचे थे मांझी
बता दें कि संतोष मांझी गयाजी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इमामगंज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इसी दौरान वह इमामगंज ब्लॉक रोड स्थित हम पार्टी के कार्यालय में पहुंचे. जहां इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया.