24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikti Vidhan Sabha Chunav 2025: सिकटी में फिर आमने-सामने होंगे मंडल और सुमन? मुकाबला फिर दिलचस्प होने की उम्मीद

Sikti Vidhan Sabha Chunav 2025: सिकटी विधानसभा क्षेत्र, जो कि मुख्यतः ग्रामीण और सीमावर्ती है, यहां बाढ़, सड़क, शिक्षा और कृषि सबसे बड़े चुनावी मुद्दे होंगे. स्थानीय युवाओं के बीच सरकारी नौकरियों की कमी, और प्रवासी मजदूरों की स्थिति, बड़े चुनावी मुददों में शामिल रहेंगे.

Sikti Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनावों की आहट तेज़ हो चली है और सीमांचल के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ने लगी है. यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विजय कुमार मंडल और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शत्रुघ्न प्रसाद सुमन के बीच सीधी टक्कर की संभावना जताई जा रही है. पिछले दो चुनावों (2015 व 2020) में आमने-सामने आ चुके ये दोनों नेता अब 2025 में अपनी राजनीतिक किस्मत फिर आजमाने को तैयार दिख रहे हैं. 

बीजेपी के लिए सीट प्रतिष्ठा का सवाल, राजद की नज़र वापसी पर

बीजेपी के विजय कुमार मंडल लगातार दो बार इस सीट से जीत चुके हैं और इस बार तीसरी जीत की तलाश में हैं. वहीं राजद के शत्रुघ्न सुमन पिछली दो पराजयों को भुलाकर इस बार वापसी के मूड में हैं. राजद का दावा है कि इस बार महंगाई, बेरोजगारी और किसान मुद्दों को लेकर जनता बीजेपी से नाराज है, जबकि बीजेपी विकास और कानून-व्यवस्था को लेकर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने की तैयारी में है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जातीय समीकरण क्या कहते हैं?

सिकटी विधानसभा में यादव, मुस्लिम, कुशवाहा और महादलित मतदाता प्रमुख भूमिका निभाते हैं. 2020 में बीजेपी को ओबीसी और सवर्ण मतदाताओं का समर्थन मिला था, जबकि राजद को मुस्लिम-यादव समीकरण पर भरोसा था. इस बार समीकरणों में कुछ फेरबदल हो सकता है, खासकर अगर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई नया समीकरण बनता है. 

इसे भी पढ़ें: Thakurganj Vidhan Sabha Chunav 2025 : राजनीतिक दंगल में RJD की चुनौती,  NDA दे रहा टक्कर  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel