27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express Video: सवालों की सूची लेकर पहुंची थी बैकुंठपुर की जनता, चौपाल में नेताओं को पानी पिला दिया

Prabhat Khabar Election Express: बिहार के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को पहुंचा, जहां सैकड़ों लोगों ने चौपाल में भाग लेकर अपनी समस्याएं खुलकर रखीं. बाढ़, ट्रामा सेंटर, अनुमंडल कार्यालय, शिक्षा और परिवहन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जनता ने नेताओं से सीधे सवाल पूछे और जवाब भी सुने.

Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. सिधविलिया बाजार, दिघवा दुबौली, रेवतीथ बाजार समेत पांच जगहों पर चौराहे पर चर्चा के बाद कारवां चौपाल के लिए महम्मदपुर पहुंचा, तो सैकड़ों लोग अपनी बातों और मुद्दों को बड़े फलक पर रखने के लिए इंतजार कर रहे थे. लोगों ने गंडक नदी की बाढ़ से तबाही, डिग्री कॉलेज, सरकारी परिवहन सेवा, थावे-छपरा रेल मार्ग पर एक्सप्रेस और डेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, महम्मदपुर में अनुमंडल कार्यालय बनाने आदि मुद्दों को उठाया.

नेताओं ने बताए जनता के समस्याओं का समाधान

मंच पर उपस्थित बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय और जनसुराज के लीगल सेल के जिलाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह से लोगों ने जानना चाहा कि इन समस्याओं का क्या समाधान है. नेताओं ने भी जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के तहत अपनी बातें रखीं. वहीं, कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के साथ वोट प्रतिशत कैसे बढ़े, अधिक से अधिक मतदाता बूथ तक कैसे पहुंच कर अपने अधिकार का उपयोग करे, इस पर भी चर्चा हुई.

बैकुंठपुर में लगी चौपाल का यहां देखिए पूरा Video

जनता के सवाल पर मंच पर मौजूद नेताओं ने दिया जवाब

जनता के सवाल पर मंच पर मौजूद नेताओं ने जवाब दिया. पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि वह अनुमंडल कार्यालय महम्मदपुर या सिधवलिया में लायेंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गये अन्य विकास कार्यों को भी गिनाया वहीं, राजद जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय ने राजद विधायक के कार्यकाल में सड़कों के निर्माण, रेवतीथ में स्टेडियम निर्माण मंगलपुर में पावर सब स्टेशन का कार्य चालू हाेने की बात कही. जनसुराज के डॉ विनोद कुमार सिंह ने कॉलेज, रोजगारपरक शिक्षा का इंतजाम करने की बात कही.

सवाल और जवाबों से चहकता रहा माहौल

चौपाल के दौरान क्षेत्र के लोगों में अपनी बातों को रखने और राजनीतिक दलों से समस्यायों के समाधान के जवाब मांगने की होड़ लगी रही. माहौल पूरी तरह सवाल तथा उनके जवाबों से चहकता रहा. करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में सतर घाट का पुल, गंडक किनारे बनाया गया शवदाह गृह, झझवां का ट्रामा सेंटर, अस्पतालों की दशा के अलावा महम्मदपुर में अनुमंडल बनाने का मुद्दा गूंजता रहा. इस विधान सभा चुनाव में क्या मुद्दे होंगे, क्या समस्यायें होंगी, इस पर चर्चा होती रही. इस दौरान एंकर आयुष राज तथा पवन अग्रवाल ने कार्यक्रम का बेहतर ढंग से संचालन किया.

Also Read: तेजप्रताप ने बनाई नई पार्टी, बोले- महुआ से लड़ूंगा चुनाव, पीली टोपी और गमछा किया लॉन्च

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel